शहर में प्रदूषण से हर दिन हो रही है मौत: सपा विधायक आजमी

Many people die in nagpur every day due to pollution
शहर में प्रदूषण से हर दिन हो रही है मौत: सपा विधायक आजमी
शहर में प्रदूषण से हर दिन हो रही है मौत: सपा विधायक आजमी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सपा विधायक अबू असीम आजमी ने गोवंडी में प्रदूषण की भयावह स्थिति को बयान करते हुए कहा कि प्रदूषण से लोग मर रहे हैं। मैं जितनी शादियों में नहीं जाता, उतनी बार श्मशान व कब्रस्तान में जाता हूं। गाेवंडी को दिल्ली बनाने की अपील करते हुए एसएमएस कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की उन्होंने मांग की। इस संदर्भ में उन्होंने सरकार से शीघ्र ध्यान देकर समस्या शीघ्र हल करने की मांग की।     
उनके इलाके में  बुरा हाल है प्रदूूषण का:  आजमी ने विधान भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि वे जिस इलाके से चुनकर आते हैं, वहां डंपिंग यार्ड (कचरा घर) है। इस कारण लोग बदबू व प्रदूषण से परेशान हैं। यह समस्या दूर होने के पहले ही एक आैर समस्या खड़ी हो गई है। एसएमएस कंपनी क्लीनिक व अस्पतालों का डिस्पोजल जमा करके गोवंडी में जलाती है। अस्पताल जो मानवी अंग काटकर बाहर कर देता है, इन अंगों को भी या तो फेंक दिया जाता है या जला दिया जाता है। एमएसएस कंपनी कर नहीं हुई कार्रवाई: प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि ढाई लाख लोग बीमार हो गए हैं। दो फायर मैन की मृत्यु हो गई है। प्रशासन को कई बार निवेदन दिया, लेकिन एमएसएस कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि एसएमएस कंपनी का लाइसेंस रिन्यूअल नहीं हुआ है। एक एनजीआे के सर्वे में खुलासा हुआ कि यहां रहनेवालों की आयु सीमा कम हो गई है।

जितनी शादियों में नहीं जाता, उतनी बार कब्रस्तान जाता हूं 
उन्होंने कहा कि उनके इलाके में हर दिन लोग मर रहे हैं। जितनी शादियों में नहीं जाते उतनी श्मशान व कब्रस्तान में जाना पड़ रहा है। गोवंडी को दिल्ली बनने से रोकने की गुहार भी उन्होंने लगाई। पर्यावरण मंत्री राम कदम को निवेदन देकर कचरा घर हटाने व एसएमएस कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Created On :   22 Dec 2017 11:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story