- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेडिकल: फालतू घूम रहे लोगों को...
मेडिकल: फालतू घूम रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, ना मानने पर लाठीचार्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सारा शहर बंद होने के बाद भी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में कई लोग बिना काम के घूम रहे थे। अस्पताल में आने की वजह पूछने पर उनके पास कोई जायज वजह भी नहीं थी। ऐसे लोगों को अस्पताल परिसर से बाहर जाने की हिदायत देने के बाद भी जब वह नहीं माने तो जवानों ने लाठीचार्ज कर अस्पताल परिसर के बाहर का रास्ता दिखाया।
जानकारी के अनुसार देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। शहर की भी ऐसे ही स्थिति है सिर्फ अत्यावश्यक सुविधाओं के लिए ही इन दिनों अनुमति मिल रही है। ऐसे में शहर के मेडिकल कॉलेज परिसर में छुट्टी वाले दिन कोई काम ना होने के बाद भी दिन में बहुत सारे लोग घूम रहे थे। वहां सुरक्षा संभाल रहे महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) के जवानों ने जब उनसे अस्पताल में आने का कारण पूछा तो वह बगलें झांकने लगे। अस्पताल में आने का कोई उचित उत्तर ना देने के बाद उनको बाहर जाने के लिए कहा गया लेकिन इसके बाद भी वह कुछ दूर बाद वहीं घूमते दिखाई दिए।
ऐसे लोगों को एमएसएफ के जवानों ने कुछ लोगों को खदेड़ा और फिर जो मानने के लिए तैयार नहीं थे उन पर लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही उनको अस्पताल के बाहर का रास्ता दिखा दिया।
वहीं, अस्पताल परिसर में जगह-जगह एंबुलेंस संचालक और उनके ड्राइवर बैठे रहते है उनको भी हिदायत दी गई कि वह एंबुलेंस को बाहर रखें। साथ ही दूरी बनाए रखें। जिससे किसी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Created On :   2 April 2020 3:25 PM IST