इन 5 ग्राम पंचायतों में सैकड़ों मतदाता अपात्र, कोर्ट ने सरकार से मांगा जबाव

Many voters were found to be ineligible in 5 Gram Panchayats
इन 5 ग्राम पंचायतों में सैकड़ों मतदाता अपात्र, कोर्ट ने सरकार से मांगा जबाव
इन 5 ग्राम पंचायतों में सैकड़ों मतदाता अपात्र, कोर्ट ने सरकार से मांगा जबाव

डिजिटल डेस्क,नागपुर। जिले के कामठी तहसील की 5 ग्राम पंचायत में सैकड़ों फर्जी मतदाता पाए गए है। ये मामला नागपुर खंडपीठ में दायर एक याचिका में उठाया गया है। याचिकाकर्ता अवंतिका लेकुरवारे की तरफ से दायर याचिका में दावा किया है कि तहसील के तारोडी, केम, चिकना, जखेगांव और आडका ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी है। आगामी कुछ दिनों में इन पंचायतों में चुनाव होने हैं। ऐसे में मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से इस विषय में की गई कार्रवाई पर शुक्रवार तक जवाब मांगा है। 

यह है मामला
याचिकाकर्ता के अनुसार इन गांवों में प्रस्तावित चुनावों के मद्देनजर मतदाता गणना हुई। इन 5 गांवों में 3 हजार 587 में से 643 मतदाता अपात्र पाए गए। कुछ मतदाताओं के नाम 2 ग्राम पंचायत में थे, तो कुछ कम उम्र के बच्चों के भी नाम मतदाता सूची में पाए गए। नागरिकों ने पंचायत में इसकी शिकायत की। चुनाव आयोग की जांच में 643 मतदाता बोगस होने की बात सामने आई है, लेकिन अब तक मतदाता सूची से इनके नाम नहीं हटाने पर कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता के अनुसार 29 सितंबर को नामांकन की आखरी तारीख है। ऐसे में कोर्ट ने शुक्रवार तक सरकार से इस पर जवाब मांगा है।

Created On :   21 Sept 2017 12:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story