मैराथन आखिरकार रद्द, मनपा और स्मार्ट सिटी ने रखा था आयोजन

Marathon finally canceled, Municipality and Smart City organized the event
मैराथन आखिरकार रद्द, मनपा और स्मार्ट सिटी ने रखा था आयोजन
असर मैराथन आखिरकार रद्द, मनपा और स्मार्ट सिटी ने रखा था आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ता देख 2 जनवरी को होने वाली मैराथन स्पर्धा रद्द कर दी है। आजादी के अमृत महोत्सव निमित्त महानगरपालिका तथा स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड  व एआईईएसईसी के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन किया गया था। रातुम नागपुर विद्यापीठ मैदान से मैराथन की शुरुआत होने वाली थी। 3 समूहों में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 3 किलोमीटर समूह में स्पर्धा का आयोजन किया गया था। स्पर्धा में रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल एप की लिंक दी गई थी। विजेताओं को 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर समूह के लिए नकद पुरस्कार तथा 3 किलोमीटर स्पर्धा के लिए गिफ्ट हैंपर दिए जाने थे।

Created On :   2 Jan 2022 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story