- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- धूमधाम से मनाया गया मारबत पर्व,...
धूमधाम से मनाया गया मारबत पर्व, जुलूस देखने उमड़ी भीड़

By - Bhaskar Hindi |22 Aug 2017 10:24 AM IST
धूमधाम से मनाया गया मारबत पर्व, जुलूस देखने उमड़ी भीड़
डिजिटल डेस्क,नागपुर। नागपुर के प्रसिद्ध उत्सव पीली-काली मारबत का जुलूस देखने हजारों की संख्या में हुजूम उमड़ पड़ा। गौरतलब है कि महंगाई, शहर की समस्या, सामाजिक समस्या और राजनैतिक उथल-पुथल की भड़ास मारबत के माध्यम से निकाली जाती है। जुलूस में बडग्या के पुतले सारी समस्याओं को दर्शाते हैं। इस वर्ष चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के साथ स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की गई। इसी तरह किसान कर्ज माफी, एसएनडीएल का विरोध, मनपा स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों का बडग्या निकाला गया।

1/TOTAL_COUNTNULL

2/TOTAL_COUNTNULL
Created On :   22 Aug 2017 3:54 PM IST
Next Story