दशहरा पर 2019 के मुकाबले दोगुना से ज्यादा हुआ व्यापार

Market- More than double the business on Dussehra compared to 2019
दशहरा पर 2019 के मुकाबले दोगुना से ज्यादा हुआ व्यापार
सर्राफा बाजार गुलजार दशहरा पर 2019 के मुकाबले दोगुना से ज्यादा हुआ व्यापार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। त्योहारों के बीच बाजार में खरीदी-बिक्री काफी बढ़ गई है। 2020 में कोरोना संक्रमण के बीच व्यापार काफी प्रभावित हुआ था, लेकिन एक साल बाद फिर बाजार गुलजार होने लगे हैं। हालांकि अब भी कुछ क्षेत्रों में रिकवरी होनी बाकी है। इस दशहरा के दौरान सर्राफा और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में 2019 के मुकाबले बिक्री में अच्छा खासा इजाफा हुआ है। सर्राफा बाजार में बिक्री में 50 प्रतिशत तक का उछाल आने की बात व्यापारियों द्वारा बताई जा रही है, वहीं इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों की बिक्री में भी 2019 के मुकाबले 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

वाहनों की बिक्री कम

दोपहिया और चारपहिया वाहन विक्रेताओं के लिए यह साल निराशा भरा रहा है। दोपहिया विक्रेता निखिल कुसुमगर ने बताया कि 2019 के मुकाबले दोपहिया वाहनों की बिक्री 15 से 20 प्रतिशत कम हुई है। विदर्भ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज पांडे ने बताया कि इस दशहरा शहर में 300 से 400 चारपहिया वाहन बिके हैं, जो 2019 की बिक्री के मुकाबले आधी रही। 

इलेक्ट्रॉनिक्स में अच्छी मांग

इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के विक्रेता संतोष टावरी ने बताया कि दशहरे और नवरात्र में जम्बो साइज के टीवी, फ्रिज, मशीन, एसी आदि की मांग अच्छी है। 

प्रॉपर्टी बिक्री में इजाफा

इस साल प्रॉपर्टी की बिक्री में भी अच्छा खासा इजाफा होने की जानकारी क्रेडाई नागपुर मेट्रो के गौरव अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि 2019 के मुकाबले प्रॉपर्टी की बिक्री 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ी है। गणेशोत्सव, नवरात्र में काफी लोग नए घर में प्रवेश कर चुके हैं। दीपावली में भी लोगों को गृहप्रवेश की तैयारी दिख रही है।

उम्मीद से बेहतर बिक्री 

सर्राफा व्यापारी राजेश रोकड़े के अनुसार, इस साल दशहरे में उम्मीद से बेहतर बिक्री हुई है। 2019 के मुकाबले बिक्री में 50 प्रतिशत इजाफा होने की जानकारी उन्होंने दी है। उन्होंने बताया कि आगामी शादी-ब्याह के सीजन को देखते हुए बाजार में जमकर ग्राहकी निकली। भविष्य में दाम बढ़ने की संभावना और 70 वैक्सीनेशन  होने के कारण खरीदारों के बीच डर कम हुआ है। 

 

Created On :   17 Oct 2021 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story