एसडीएम कार्यालय में परिणय सूत्र में बंधे वर-वधू - कोरोना काल में सादगीपूर्ण रूप से रचाया विवाह

Married bridegroom in SDM office - bride and groom - married in the Corona era
एसडीएम कार्यालय में परिणय सूत्र में बंधे वर-वधू - कोरोना काल में सादगीपूर्ण रूप से रचाया विवाह
एसडीएम कार्यालय में परिणय सूत्र में बंधे वर-वधू - कोरोना काल में सादगीपूर्ण रूप से रचाया विवाह

डिजिटल डेस्कछिन्दवाड़ा/पांढुर्ना । स्थानीय एसडीएम कार्यालय में शुक्रवार को वर-वधू परिणय सूत्र में बंधे। कोरोना काल में तामझाम से विवाह करने के बजाय शहर के संतोषी माता वार्ड के आकाश और जाटबा वार्ड की किशोरी ने सादगीपूर्ण रूप से विवाह करने का निर्णय लिया, जिसके तहत शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा की मौजूदगी में आकाश और किशोरी ने परंपरागत रूप से एक-दूसरे को जयमाला पहनाकर अपने नई जिंदगी की शुरूआत की। आकाश और किशोरी की इस सादगी की सभी प्रशंसा कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार संतोषी माता वार्ड निवासी धनराज खन्ना के बेटे आकाश और जाटबा वार्ड के प्रदीप सहगल की बेटी किशोरी का विवाह तय हुआ। विवाह के आयोजन की तारीख तय हो गई, पर लॉक डाउन लगने से विवाह आयोजनों पर रोक लगा दी गई। ऐसे में धनराज खन्ना और प्रदीप सहगल ने एसडीएम कार्यालय में आवेदन करके विवाह के लिए अनुमति मांगी, पर कोविड गाइड लाइन और लॉक डाउन के नियमों के चलते अधिकारी भी अनुमति नही दे पाए। ऐसे में दोनों परिवारों ने एसडीएम कार्यालय में सादगीपूर्ण विवाह आयोजन का फैसला लिया और एसडीएम से इसकी इजाजत ली। अनुमति मिलने के बाद
शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं दोनों परिवार के दो-दो सदस्यों की मौजूदगी में आकाश और किशोरी का विवाह संपन्न कराया गया। इस फैसले की सभी ने प्रशंसा कीं।
कोविड सेंटर के लिए दिए 11 हजार रूपए: सादगी से विवाह संपन्न होने के बाद अधिकारियों और परिजनों ने आकाश और किशोरी को नए जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर खन्ना और सहगल परिवार ने मितव्ययी विवाह के चलते 11 हजार एक रूपए की राशि कोविड केयर सेंटर के लिए दान दी। एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा ने यह राशि लेते हुए खन्ना और सहगल परिवार को बधाई दी। एसडीएम ने कहा कि कोरोना काल में ऐसा आयोजन समाज के लिए प्रेरणादायी है।

Created On :   14 May 2021 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story