विवाहित महिला डाॅक्टर की पुणे में हुई थी हत्या, पिता ने कहा - दमाद को गिरफ्तार करो

Married female doctor was murdered in Pune, father said - arrest son-in-law
विवाहित महिला डाॅक्टर की पुणे में हुई थी हत्या, पिता ने कहा - दमाद को गिरफ्तार करो
दहेज विवाहित महिला डाॅक्टर की पुणे में हुई थी हत्या, पिता ने कहा - दमाद को गिरफ्तार करो

डिजिटल डेस्क, भंडारा। दामाद पर डाॅक्टर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। इस संबंध में मृतका के पिता भंडारा के न्यू फेंड्स कॉलोनी खात रोड निवासी नोंदराज श्रावण शिवरकर ने पुणे के पिंपली चिंचवड के एमआईडीसी भोसली पुलिस थाने में गुरुवार 28 सितंबर को शिकायत दर्ज कराकर आरोपी की गिरफ्तारी न होने की स्थिति में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। शिकायत में कहा गया है कि नोंदराज की बेटी डा. सरला विजय सालवे (32) की पुणे में  सर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उनके पटवारी दामाद ने विजय सालवे ने उसकी हत्या की और फरार हो गया। सरला एमबीबीएस एमडी डाॅक्टर थी। वह निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करने के साथ पुणे के नायडु अस्पताल में नौकरी कर रही थी। नोंदराज ने शिकायत में कहा है कि घटना के बाद से आरोपी दामाद विजय सालवे फरार है। इससे पुलिस विभाग ने इस प्रकरण में ठंडे बस्ते में तो नहीं डाल दिया, यह शक निर्माण हो गया है। नोंदराज शिवरकर के अनुसार उनकी बेटी की हत्या दहेज के लिए की गई। आरोप है कि इस हत्याकांड में दामाद विजय सालवे, उसके मां– बाप तथा बड़ा भाई भी शामिल है। आरोपी को फरार करनेवाले सभी पर मामला दर्ज करने की मांग की गई। जानकारी के अनुसार सरला शिवरकर तथा विजय सालवे की लाखनी में शिक्षा लेते समय पहचान हुई थी। दोनों में प्रेम हुआ और उन्होने 15 मई 2029 को रीति रिवाज के अनुसार विवाह किया। विजय मुख्यत:गोंदिया जिले के अर्जुनी/ मोरगांव तहसील के कनेरी / केशोरी गांव का निवासी है। वह पत्नी के साथ पुणे जिले के मोशी बोहाडेनाडी में रहता था। घटना के बाद से वह फरार है। अब पुणे के एमआईडीसी भोसरी थाना पुलिस ने फरार आरोपी पर इनाम रखा है। 

Created On :   29 Oct 2021 1:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story