दो बच्चों समेत विवाहिता लापता, अपराध दर्ज

By - Tejinder Singh |14 March 2023 11:48 AM GMT
खामगांव दो बच्चों समेत विवाहिता लापता, अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, खामगांव. एक विवाहिता दो बच्चों समेत लापता होने की घटना स्थानीय शंकर नगर परिसर के घरकुल से १२ मार्च को उजागर हुई। मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय शंकर नगर परिसर के घरकुल में रहने वाले सौ योगिता धनराज देशमुख (२४) यह विवाहिता कु सोना (५) एवं ओम उम्र डेढ़ साल इन दो बच्चों समेत १२ मार्च को दोपहर बारा बजे से किसी को कुछ न बताते घर से चली गई। उसे रिश्तेदारों ने सभी और खोजा लेकिन उसका पता नहीं चला। इस मामले में शालु संतोष भुजे (४०) ने १३ मार्च को शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर से पुलिस ने लापता होने का मामला दर्ज किया है। आगे की जांच नापुकां रामेश्वर फासे कर रहे है।
Created On :   14 March 2023 11:47 AM GMT
Next Story