- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Martyred by Jabalpur Chamber of Commerce and Industry on Sunday at 04:30 pm
जबलपुर: जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा रविवार को सायं 04:30 बजे शहीद स्मारक में स्टार्टअप महोत्सव का आयोजन

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री दिनांक 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को सायं 04:30 बजे शहीद स्मारक में स्टार्टअप महोत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी, दैनिक भास्कर के प्रबंध संचालक श्री कैलाश अग्रवाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बंगलुरु से सेक्सॉफोन वादिका सुब्बालक्ष्मी संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।
प्रेम दुबे ने कहा कि जबलपुर चेम्बर का उद्देश्य है, कि जो भी युवा नए-नए काम कर रहे हैं उन सभी को एक प्लेटफार्म प्रदान करना चाहता हैं। जबलपुर चेम्बर का यह आग्रह है कि जो भी युवा नया व्यवसाय प्रारंभ करना चाहते हैं, वह इस आयोजन में अवश्य आएं। इस कार्यक्रम में जबलपुर से चुने गये स्टार्टअप को अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर जबलपुर चेम्बर के चेयरमेन कमल ग्रोवर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दुबे, राधेश्याम अग्रवाल, अजय बख्तावार, नरिन्दर सिंह पांधे, रजनीश त्रिवेदी, निखिल पाहवा, राकेश श्रीवास्तव, अभिषेक ध्यानी, ज्ञानेन्द्र सिंह, विनीत गोकलानी, अजीत पवार, प्रीति चौधरी, अभिषेक अग्रवाल, शशिकांत पांडेय, उमेश ग्रावकर आदि उपस्थित रहे।
चयनित अवार्डीयों के नाम इस प्रकार है- मुदित्या राघव, चैतन्य राय, प्रखरमनी त्रिपाठी, विवेक 1 मिश्रा, अमित नारायण, साक्षी बैझल, हृदयेश राय अभिषेक विश्वकर्मा, रितेश अग्रवाल, प्रदीप बिसवारी, सुधीर मिश्रा, रोहन श्रीवास्तव - अनन्या वर्मा, अंबिका पटेल- शुभम पटेल, अभिनव सिंह ठाकुर, अवधेश सोलंकी, दर्शना बैस, हार्दिक विश्वकर्मा, स्वाती अग्रवाल, समीर जैन गढावाल, अक्षय जैन, सौरभ सिंह - रोहित सिंह, अनुराग अग्रवाल-संध्या बिरकार, आकाश नेमा, विवेक गोस्वामी, सौरभ सिंह (Revealing Eyes), सौरभ सिंघई- शशांक जैन सम्मानित किए जायेंगे।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट : जियो ने जबलपुर और ग्वालियर में लॉन्च की 5जी सेवा
पूरा नहीं हो सका बेटी को डॉक्टर बनाने का सपना: जबलपुर में सडक़ हादसे का शिकार हुई नगर की बेटी, एमबीबीएस की छात्रा
जबलपुर: जबलपुर पुलिस की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
सीएम हेल्पलाइन में शहर ने मारी हैट्रिक, तीसरे माह फिर अव्वल: लगातार सफलता पाने वाला प्रदेश का पहला शहर बना जबलपुर, प्राप्त किये 83.71 फीसदी वेटेज अंक
जबलपुर: सीएम हेल्प लाइन में लगातार तीसरे माह प्रदेश में जबलपुर फिर अव्वल