शहीदों की पत्नियों को एसटी बस में आजीवन मुफ्त यात्रा, एक बच्चे को नौकरी देगा महामंडल 

शहीदों की पत्नियों को एसटी बस में आजीवन मुफ्त यात्रा, एक बच्चे को नौकरी देगा महामंडल 
शहीदों की पत्नियों को एसटी बस में आजीवन मुफ्त यात्रा, एक बच्चे को नौकरी देगा महामंडल 
शहीदों की पत्नियों को एसटी बस में आजीवन मुफ्त यात्रा, एक बच्चे को नौकरी देगा महामंडल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए जान गंवाने वाले शहीद जवानों की पत्नियों को एसटी महामंडल की बसों में आजीवन मुफ्त यात्रा के लिए महाराष्ट्र दिवस पर स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही शहीद जवान परिवार के एक बच्चे को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार एसटी महामंडल में नौकरी दी जाएगी। सोमवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने यह जानकारी दी। रावते ने बताया कि महाराष्ट्र दिवस पर 1 मई को राज्यपाल सी विद्यासागर राव की मौजूदगी में वीर पत्नियों को स्मार्ट कार्ड बांटे जाएंगे।

दादर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही सभी जिलों के पालक मंत्रियों के हाथों जिला स्तर पर वीर पत्नियों को योजना के तहत स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे। 

एक बच्चे को नौकरी भी देगा एसटी महामंडल 
रावते ने कहा कि देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले शहीद जवानों की वीर पत्नियों के सम्मान के लिए शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे शहीद सम्मान योजना शुरु की गई है। योजना के माध्यम से शहीद जवानों की वीर पत्नियों को एसटी महामंडल की सभी प्रकार की बसों में आजीवन यात्रा करने का मौका मिल सकेगा। 

Created On :   30 April 2018 12:34 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story