पांढुर्ना के विकास योजना का मास्टर प्लान हुआ अनुमोदित

Master plan of Pandhurnas development plan approved
पांढुर्ना के विकास योजना का मास्टर प्लान हुआ अनुमोदित
पांढुर्ना के विकास योजना का मास्टर प्लान हुआ अनुमोदित

विकास योजना 2031 को लेकर राजपत्र में प्रकाशन की तैयारी शुरू, निरीक्षण के उप सचिव ने आयुक्त और कलेक्टर को भेजा
डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/पांढुर्ना।
पांढुर्ना क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है। क्षेत्र के बेहतर विकास, मुलभूत संरचनाओं के निर्माण और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को लेकर साकार हो रहे मास्टर प्लान के राजपत्र में प्रकाशन की तैयारी पूरी हो गई है। नगर विकास और आवास विभाग से पांढुर्ना के विकास योजना का मास्टर प्लान अनुमोदित हो चुका है और इसके राजपत्र में प्रकाशन की तैयारी शुरू हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से मध्यप्रदेश शासन के नगर विकास और आवास विभाग के उप सचिव डॉ.शुभाशिष बैनर्जी द्वारा पांढुर्ना निवेश क्षेत्र के लिए मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा (2) के अंतर्गत विकास योजना 2031 में अनुमोदित की गई है और योजना की प्रति निरीक्षण के लिए संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, नगर तथा ग्राम निवेश छिंदवाड़ा के उप संचालक और पांढुर्ना नपा सीएमओ को सौपी है।
विगत पांच वर्षों से चली आ रही कागजी कार्रवाई के बाद मास्टर प्लान के अनुमोदन होने से आगामी एक-दो सप्ताह में ही पांढुर्ना के मास्टर प्लान का राजपत्र में प्रकाशन होने की स्थिति साफ हो गई है। सनद रहे कि पांढुर्ना के विकास योजना प्रारूप 2031 का मध्यप्रदेश नगर एवं ग्राम निवेश अधिनियम 1973 के प्रावधानों के तहत प्रकाशन की पुस्तिका तैयार हो गई है। नगर एवं ग्राम निवेश विभाग ने ऑरेंज सिटी के नाम से पहचाने जाने वाले पांढुर्ना शहर के विकास के लिए बनाई गई प्रस्तावनाओं में शहर की 70 हजार आबादी को दृष्टिगत किया है। जिसमें पुराने चले आ रहे कार्यकलापों के अलावा संरचना के उन्नयन, नवीन मंडी प्रांगण की स्थापना और नदी, तालाब एवं जलस्त्रोतों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया है।
पांढुर्ना के विकास को मिलेगी गति:
बीते तीन-चार वर्षों से मास्टर प्लान के लागू नही होने के कारण पांढुर्ना शहर का विकास कार्य थमा हुआ है। यहां नई आवासीय कॉलोनियों के अलावा नए औद्योगिक, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, मॉल, हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि रोजगारमूलक साधनों को भी मंजूरी नही मिल पा रही है। जिससे शहर का आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक, यातायात, परिवहन सहित सार्वजनिक उपयोगिताओं की सेवाएं प्रभावित हो रही है। विकास योजना 2031 के मास्टर प्लान के प्रकाशन की तैयारी अंतिम चरण में पहुंचने से पांढुर्ना के विकास को गति मिलने की उम्मीदें पूरी होती नजर आ रही है।
 

Created On :   24 Oct 2020 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story