- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मातृ वंदना योजना में उपराजधानी...
मातृ वंदना योजना में उपराजधानी महाराष्ट्र में अव्वल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गर्भवती माताओं के लिए चलाई जाने वाली केंद्र सरकार की मातृ वंदना योजना में नागपुर महाराष्ट्र में अव्वल रहा। लक्ष्य से बढ़कर 101 प्रतिशत लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला। चंद्रपुर जिले में 97 प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ मिलने से दूसरे स्थान पर रहा। जनवरी 2017 से शुरू हुई मातृ वंदना योजना अंतर्गत राज्य में 21 लाख, 36 हजार 551 महिलाओं ने इस योजना के लिए पंजीयन किया, जिसमें नागपुर की 89 हजार 213 महिलाओं का समावेश है।
गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिए केंद्र सरकार ने जनवरी 2017 से मातृ वंदना योजना शुरू की है। इस योजना अंतर्गत सभी वर्ग की ग्रामीण और शहरी महिलाओं को गर्भधारण कालावधि में 5 हजार रुपए आर्थिक सहायता 3 किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त गर्भवती का रजिस्ट्रेशन होने के बाद डेढ़ महीने में 1000 रुपए दिए जाते हैं। दूसरी किस्त गर्भधारण के आधारणत: 6 महीने बाद सरकारी अस्पताल में जांच के बाद 2000 रुपए दिए जाते हैं। तीसरी किस्त प्रसूति पश्चात बालक साढ़े तीन महीने का होने के बाद दी जाती है। योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद हर बार फार्म भरना पड़ता है। योजना शुरू हुई तब से 9 नवंबर 2020 तक नागपुर जिले में 89 हजार 213 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें से 81 हजार 37 महिलाओं को पहली किस्त का भुगतान किया गया है।
दूसरी किस्त 81 हजार 221 महिलाओं को दी गई है। तीसरी और अंतिम किस्त का 61 हजार 226 महिलाओं को वितरण किया गया है। जिले में मातृवंदन योजना अंतर्गत 36 करोड़, 59 लाख, 31000 रुपए अनुदान वितरण किया गया है। नागपुर जिले को 88 हजार, 564 लाभार्थी लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के पार पहुंचकर 89 हजार 213 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर 101 प्रतिशत को लाभ दिया गया है। 1017 प्रस्ताव लंबित है। 192 महिलाओं की दूसरी किस्त और 8659 महिलाओं की तीसरी किस्त बकाया है।
Created On :   12 Nov 2020 4:51 PM IST