- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रसाधनगृह में बर्तन धोने की बात...
प्रसाधनगृह में बर्तन धोने की बात निकली झूठी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. विधायक निवास के प्रसाधनगृह में बर्तन धोने संबंधी वीडियो विधायक अमोल मिटकरी ने ट्वीट करने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था। लोककर्म विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मामले की जांच करने के बाद स्पष्ट किया कि यह वीडियो विधायक निवास की कैंटीन का नहीं है। कैंटीन में काम करनेवाले कर्मचारी का ड्रेस कोड, फर्श की टाइल्स व प्रसाधनगृह में लगी टाइल्स वीडियो में दिखाए गई किसी बात से मैच नहीं होने की पुष्टि पीडब्ल्यूडी ने की है।
विधानसभा में गूंजा था मुद्दा
याद रहे विधायक अमोल मिटकरी द्वारा वीडियो ट्वीट करने के बाद यह मुद्दा विधानसभा में गूंजा था। लोककर्म विभाग ने पूरे मामले की बारीकी से जांच की, तो वीडियो फर्जी निकला। विधायक निवास के प्रसाधनगृह की फर्श पर ग्रेनाइट की स्ट्रिप्स नहीं है, जैसा की वीडियो में दिखाया गया है। टाइल्स का कलर भी मैच नहीं हो रहा। जो कर्मचारी दिखाया जा रहा है, वह भी यहां का नहीं है। पीडब्ल्यूडी ने अपनी जांच में पाया कि जो वीडियो वायरल हुआ वह विधायक निवास की कैंटीन का नहीं है। कैंटीन में कुल 4 टायलेट हैं आैर यह वीडियो किसी से भी मैच नहीं हो रहा। पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट अधीक्षक अभियंता व मुख्य अभियंता को सौंप दी है।
कैंटीन में गंदगी नहीं
पीडब्ल्यूडी केे कार्यकारी अभियंता डीविजन नं. 1 ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो की गहराई से जांच करने के बाद स्पष्ट हुआ कि यह वीडियो विधायक निवास की कैंटीन का नहीं है। इस संबंध में रिपोर्ट अधीक्षक अभियंता व मुख्य अभियंता को भेजी गई है। कैंटीन में किसी तरह की गंदगी नहीं पाई गई। स्वच्छता की उत्तम व्यवस्था है।
मुझे तो बदनाम कर दिया
विधायक निवास कैंटीन के संचालक तपन डे ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कैंटीन चला रहा हूं आैर अभी तक शिकायत का मौका नहीं दिया। एक झूठे वीडियो ने मुझे बदनाम कर दिया। मेरे काम पर बट्टा लगा दिया। जांच में सत्य बाहर आने के बाद राहत महसूस कर रहा हूं। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। यहां आनेवालों की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है।
Created On :   25 Dec 2022 5:29 PM IST