औरंगाबाद के इसारवाडी में स्थापित होगा मौसंबी सिट्रस इस्टेट, सरकार ने जगह बदलने को दी मंजूरी 

Mausambi Citrus Estate will now be established in Aurangabads Isarwadi, government given approval to change the place
औरंगाबाद के इसारवाडी में स्थापित होगा मौसंबी सिट्रस इस्टेट, सरकार ने जगह बदलने को दी मंजूरी 
शासनादेश औरंगाबाद के इसारवाडी में स्थापित होगा मौसंबी सिट्रस इस्टेट, सरकार ने जगह बदलने को दी मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद के पैठण स्थित फलरोपवाटिका के बजाय अब इसारवाडी के तहसील बीज गुण केंद्र में मौसंबी के लिए सिट्रस इस्टेट की स्थापना की जाएगी। सोमवार को राज्य के कृषि विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक सरकार ने इसारवाडी में मौसंबी फल के लिए सिट्रस इस्टेट बनाने को मंजूरी दी है। सिट्रस इस्टेट स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से 13 जनवरी 2022 को जारी शासनादेश के सभी प्रावधान पहले की तरह लागू रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इसके पहले सरकार ने 13 जनवरी 2022 के शासनादेश के जरिए औरंगाबाद के पैठण के तहसील फलरोपवाटिका में मौसंबी के लिए सिट्रस इस्टेट स्थापित करने को मंजूरी दी थी। साथ ही 22 नवंबर 2022 को पैठण के इसारवाडी में स्थित तहसील बीज गुण केंद्र को फलरोपवाटिका क्षेत्र में रुपांतरित करने को मंजूरी दी थी। जिसके बाद 7 नवंबर 2022 को पुणे स्थित कृषि आयुक्तालय के निदेशक (फलोत्पादन) ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था। जिसमें कहा गया था कि मौसंबी के उत्पादन के लिए फलरोपवाटिका का क्षेत्र योग्य नहीं है। इसलिए सरकार ने अब फलरोपवाटिका के बजाय इसारवाडी के बीज गुण केंद्र में सिट्रस इस्टेट स्थापित करने को मंजूरी दी गई है। 

 

Created On :   6 March 2023 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story