भंडारा जिले में सबसे ज्यादा मजदूर कार्यरत, रोजगार गारंटी योजना के तहत मांगने पर मिलेगा काम

Maximum labour working in Bhandara district, every one will get work under Employment Guarantee Scheme
भंडारा जिले में सबसे ज्यादा मजदूर कार्यरत, रोजगार गारंटी योजना के तहत मांगने पर मिलेगा काम
भंडारा जिले में सबसे ज्यादा मजदूर कार्यरत, रोजगार गारंटी योजना के तहत मांगने पर मिलेगा काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने मांगने पर मांग देने का फैसला किया है। इसके लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। रोजगार गारंटी योजना के तहत इन मजदूरों को काम दिया जाएगा। फिलहाल राज्य के विभिन्न जिलों में रोजगार गारंटी योजना के तहत 5 लाख 92 हजार 525 मजदूर काम कर रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 19 तरह के 5 लाख 87 हजार 360 काम तैयार हैं। इनमें से सर्वाधिक काम ग्राम पंचायत क्षेत्र में उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मद्देनजर जरुरी सावधानी बरतते हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 

कहां कितने मजदूर 

राज्य में सर्वाधिक मजदूर भंडारा जिले में कार्यरत हैं। यहां 1 लाख 31 हजार 118 मजदूरों को काम मिला है। इसके अलावा अमरावती में 62 हजार 889, गोंदिया में 56 हजार 192, चंद्रपुर में  49  हजार 796, पालघर में 44 हजार 622, गडचिरोली में 32 हजार 551, नंदूरबार में  27 हजार 191, नाशिक में 19 हजार 567, यवतमाल में 17 हजार 196, बीड में 13 हजार 132, औरंगाबाद में 7 हजार 44, नागपुर में 6 हजार 936 मजदूर काम कर रहे हैं।

Created On :   19 May 2020 3:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story