मेयो : पीआईसीयू बढ़ेंगे 6 पलंग, नई जगह होगा शिफ्ट

Mayo picu to increase six beds, new place will shift
मेयो : पीआईसीयू बढ़ेंगे 6 पलंग, नई जगह होगा शिफ्ट
मेयो : पीआईसीयू बढ़ेंगे 6 पलंग, नई जगह होगा शिफ्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में बालरोग गहन देखभाल इकाई (पीआईसीयू) को वार्ड 3 से शिफ्ट करके हड्डी रोग विभाग के पुराने ऑपरेशन थियेटर वाली जगह में शिफ्ट किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि पीआईसीयू की पलंग संख्या दोगुनी से भी अधिक होने वाली है। पहले पीआईसीयू में सिर्फ 4 पलंग थे जो अब बढ़कर 10 होने वाले है। इससे पीआईसीयू में 6 पलंग बढ़ जाएंगे और हालत बिगड़ने पर बच्चों को उपचार मिलने मे आसानी होगी।

जानकारी के अनुसार मेयो का पीआईसीयू फिलहाल वार्ड नंबर 3 में है। उसे हड्डी रोग विभाग के बंद पड़े ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में शिफ्ट करने की तैयारियां जोरों पर चल रहीं है। ऑपरेशन थियेटर के जीर्णोद्धार का काम लगातार चल रहा है। सिविल और सेंट्रल ऑक्सीजन का काम लगभग पूरा हो चुका है वहीं इलेक्ट्रिकल का काम आरंभ है। पिछले दिनों दौरे पर आए चिकित्सा शिक्षा एवं शोध संचालनालय (डीएमईआर) डॉ. तात्याटोपे लहाने ने भी स्वयं जाकर ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया। पीआईसीयू को आरंभ करने में आ रही समस्याओं को लेकर डीएमईआर और मेयो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गहन चर्चा हुई।

डीएमईआर ने मांगा प्रस्ताव

पीआईसीयू की पलंग संख्या 4 से 10 करने में सबसे बड़ी समस्या नर्सिंग स्टॉफ की है। मेयो में वर्तमान नर्सिंग स्टॉफ के भी कई सारे पद खाली पड़े हुए है। इन सारी बातों को सुनते हुए डीएमईआर ने मेयो से स्टॉफ की समस्या को दूर करने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है। इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरुरत को पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग और इलेक्ट्रिकल विभाग काम कर रहा है।

जल्द आरंभ होने की उम्मीद

मेयो अधिष्ठाता डॉ.अजय केवलिया के मुताबिक डीएमईआर ने पीआईसीयू का निरीक्षण किया था। नर्सिंग स्टॉफ की कमी को लेकर हमसे प्रस्ताव मांगा गया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही पीआईसीयू आरंभ हो जाएगा।

Created On :   23 Sept 2019 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story