महापौर ने मैदान में घुमाया बल्ला और एशियाई सॉफ्टबॉल स्पर्धा का हुआ उद्घाटन

Mayor swung the bat in the field and inaugurated the Asian softball tournament
महापौर ने मैदान में घुमाया बल्ला और एशियाई सॉफ्टबॉल स्पर्धा का हुआ उद्घाटन
खेल महापौर ने मैदान में घुमाया बल्ला और एशियाई सॉफ्टबॉल स्पर्धा का हुआ उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. एशियाई सॉफ्टबॉल स्पर्धा के लिए भारतीय पुरुष टीम की चयन स्पर्धा का महापौर दयाशंकर तिवारी के हस्ते उद्घाटन किया गया। मनपा के सहयोग से सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र राज्य सॉफ्टबॉल संगठन की अनुमति से नागपुर जिला सॉफ्टबॉल संगठन, राजमुद्रा क्रीड़ा व सांस्कृतिक प्रतिष्ठान की ओर से विभागीय क्रीड़ा संकुल, मानकापुर स्टेडियम में आयोजन किया गया है।

पुरस्कृत खिलाड़ियों का सम्मान

जिला क्रीड़ा पुरस्कार प्राप्त अभिषेक सेलोकर, उर्वशी सनेश्वर, रवींद्र टोंग, चेतन महाडिक, नीकिता राऊत, अल्फिया पठान, जयंत दुबले व मृणाल पांडे का महापौर के हस्ते सम्मान किया गया। उद्घाटन अवसर पर क्रीड़ा समिति सभापति प्रमोद तभाने, मंगलवारी जोन सभापति प्रमिला मथरानी, उपसंचालक अविनाश पुंड, जिला क्रीड़ा अधिकारी शेखर पाटील, भारतीय सॉफ्टबॉल संगठन महासचिव एल. आर. मौर्य, सीईओ डॉ. प्रवीण अनावकर, महाराष्ट्र संगठन सचिव डॉ. प्रदीप तलवेलकर, डॉ. सूरज सिंह येवतीकर, डॉ. दर्शना पंडित, उपायुक्त विजय हुमने, क्रीड़ा अधिकारी पीयूष आंबुलकर, क्रीड़ा नियंत्रण अधिकारी नितीन भोले आदि उपस्थित थे।

110 खिलाड़ियों का आगमन

एशियाई सॉफ्टबॉल चयन स्पर्धा में सहभागी होने विविध राज्यों से अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्पर्धा में खेल चुके 110 खिलाड़ियों का आगमन हुआ है। चयन प्रतियोगिता में सहभागी होकर एशियाई सॉफ्टबॉल स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करने दो दिन चलने वाली स्पर्धा में अपने कौशल और क्षमता की परीक्षा देंगे। 23 वर्ष से कम आयु वर्ग की पुरुष एशियाई स्पर्धा सिंगापुर में होगी। इस स्पर्धा में विजेता प्रथम दो टीमें अर्जेंटीना में अक्टूबर में होने वाले विश्वकप स्पर्धा के लिए पात्र ठहराए जाएंगे। वरिष्ठ गट पुरुष एशियाई स्पर्धा जापान में होगी। उस स्पर्धा में पात्र होने वाली टीम को न्यूजीलैंड में नवंबर में होने वाली विश्वकप स्पर्धा में सहभागी होेने का अवसर मिलेगा। 

 

Created On :   13 Feb 2022 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story