महापौर ने लिखा सीएम को पत्र, तालाब के किनारे छठ पूजा करने की मांगी अनुमति

Mayor wrote letter to CM, sought permission to perform Chhath Puja on the banks of the pond
महापौर ने लिखा सीएम को पत्र, तालाब के किनारे छठ पूजा करने की मांगी अनुमति
नागपुर महापौर ने लिखा सीएम को पत्र, तालाब के किनारे छठ पूजा करने की मांगी अनुमति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महापौर दयाशंकर तिवारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भेजकर नागपुर शहर में नदी, तालाब किनारे छठ पूजा करने की अनुमति मांगी है। पत्र में कहा है कि ढाई महीने में कोविड से शहर में एक भी मृत्यु नहीं हुई। पॉजिटिव मरीज की संख्या भी 10 के पार नहीं गई। कोविड संक्रमण नियंत्रण में रहने के बावजूद छठ पूजा को अनुमति नहीं देने पर व्रतियों की भावनाओं का चोट पहुंचेगी। लिहाजा, नागपुर में नदी, तालाब किनारे छठ पूजा करने की अनुमति दी जाए। बता दें कि सरकार की ओर से नदी, तालाब किनारे छठ पूजा करने की अनुमति अभी नहीं दी गई है। हालांकि शहर के जिन घाटों पर व्रती पहुंचते हैं, वहां स्थानीय संगठनों की ओर से तैयारी जारी है। 

Created On :   7 Nov 2021 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story