जनजागरण के लिए निकले MBBS स्टूडेंट, दे रहे बेटी बचाओ का संदेश

MBBS students are aware the people and giving Message of save daughter
जनजागरण के लिए निकले MBBS स्टूडेंट, दे रहे बेटी बचाओ का संदेश
जनजागरण के लिए निकले MBBS स्टूडेंट, दे रहे बेटी बचाओ का संदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आज एक मिशन बन गया है। सामाजिक संस्थाएं हों या फिर सरकारी संस्थाएं हरर जगह बेटियों को बचाने और उन्हें उच्च शिक्षित बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । इस मिशन में मेयो हास्पिटल के MBBS स्टूडेंट भी सहभागी हुए हैं। मेयो हास्पिटल (इंदिरा गांधी गर्वमेंट मेडिकल कालेज)  के  MBBS स्टूडेंट्स द्वारा छह दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

मिशन को सफल बनाने जुटे
कार्यक्रम के दूसरे दिन स्टूडेंट्स जनजागरण करने निकले। । इस दौरान बेटी बचाओ का संदेश देने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नुक्कड नाटक  भी स्टूडेंट्स कर रहे हैं। ये नुक्कड नाटक अस्पताल परिसर के अलावा अन्य जगह भी आयोजित किए जाते हैं ताकि दर्शकों के एक बड़े वर्ग को जागरूक बनाया जा सके। कहानियों के मंचन के माध्यम से लिंग आधारित गर्भपात की समस्या के प्रति लोगों को जागरूक बनाया जा रहा है। शिशु बालिका से संबंधित मुद्दों तथा उसे अपने जीवन काल में जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उन्हें इन नुक्कड नाटकों में बहुत अच्छी तरह से दिखाया जाता है।  

आंगननवाड़ी केन्द्रों में भेंट देकर जनजागरण
साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों में जाकर जनजागरण किया। ये स्टूडेंट्स स्कूलों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी जागरूक कर रहे हैं। अभियान में  नेशनल सर्विस स्कीम अंतर्गत MBBS- 2015 बैच के स्टूडेंट्स हैं। वेदांत महाजन ,अनंत रोकड़े, मयंक जयस्वाल, शबा रूपानी, विशाखा राठी, राशि इनानी सहित पूरी टीम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटी हुई है। बताया जाता है कि मेयो हास्पिटल के MBBS स्टूडेंट हर साल जनजागरण करने कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इस वर्ष इनकी थीम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है। इसके अलावा रोड सेफ्टी पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मेडिकल के ये स्टूडेंट नुक्कड़ नाटक के अलावा हाथों में घोषवाक्य लेकर समाज प्रबोधन का कार्य कर रहे हैं। 

Created On :   1 Feb 2018 2:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story