देह व्यापार में लिप्त गिरोह पर लगा मकोका, कई गंभीर मामलों में लिप्त हैं आरोपी

MCOCA on gang involved in prostitution
देह व्यापार में लिप्त गिरोह पर लगा मकोका, कई गंभीर मामलों में लिप्त हैं आरोपी
नागपुर देह व्यापार में लिप्त गिरोह पर लगा मकोका, कई गंभीर मामलों में लिप्त हैं आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देह व्यापार सहित कई गंभीर मामलोें में लिप्त गिरोह के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई हुई है। िगरोह के सूत्रधार पर दोबारा मकोका के तहत शिकंजा कसा गया है। अजनी थाने में दर्ज प्रकरण को लेकर हुई इस कार्रवाई से सभी आरोपी जेल में बंद हैं। जिन लोगों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई हुई है, उनमें गिरोह का सूत्रधार आरोपी विशाल उर्फ दत्तू अंबादास दाभने 38 वर्ष, सत्यदीप उर्फ निखिल बांगड 23 वर्ष, अमित ताराचंद लोखंडे 23 वर्ष तीनों  न्यू कैलास नगर, सचिन काशीनाथ इंगले 32 वर्ष सिद्धेश्वर नगर और आकाश उर्फ विक्की दीपकराव भोसले 32 वर्ष दिघोरी निवासी है। आरोपी आर्थिक स्थिति से कमजोर घर की महिलाएं और युवतियों को कम समय में ज्यादा रुपए कमाने का लालच दिखाकर देह व्यापार की दलदल में धकेल देते थे। इसके अलाव मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि गंभीर प्रकरणों में लिप्त हैं। 

सभी आरोपी जेल में बंद

गत दस वर्ष से गिरोह के सूत्रधार विशाल के खिलाफ 30 प्रकरण दर्ज हैं, जिसके चलते वर्ष 2001 में उसके खिलाफ मकोका की कार्रवाई हुई है। यह मामला अदालत में विचाधीन है। सचिन के खिलाफ 8, सत्यदीप के खिलाफ 2, अमित के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित 5 प्रकरण दर्ज हैं। जिसके चलते पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर उपायुक्त चिन्मय पंडित, सहायक उपायुक्त रोशन पंडित के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा विभाग की निरीक्षक ललिता तोडासे ने मकोका की कार्रवाई की है। सभी आरोपी जेल में बंद हैं। 

7 तड़ीपार आरोपी गिरफ्तार

शहर क्राइम ब्रांच पुलिस ने 7 तड़ीपार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया  है। तड़ीपार आरोपी अशोक माटे, जुनी मंगलवारी,  प्रणय हाड़के, जुनी बस्ती, प्रताप नगर,चंद्रमणि मेश्राम, सिद्धार्थ नगर, अजनी, चंदाबाई ठाकुर, इतवारी रेलवे स्टेशन, शांति नगर,  राकेश येसाने, झिंगाबाई टाकली, जितेंद्र पांडे, संजय नगर, अंबाझरी, बंटी मिश्रा, माटे चौक निवासी हैं। सभी आरोपी शहर में छिपे हुए थे।

 

Created On :   15 May 2022 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story