- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एमडी ड्रग्स तस्कर बंटी बग्गा...
एमडी ड्रग्स तस्कर बंटी बग्गा नांदेड़ से गिरफ्तार, घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो व्यवसायियों के बीच जमीन विवाद के बाद फरार सूत्रधार व एमडी तस्कर अमरिंदरसिंह उर्फ बंटी बग्गा (24), क्वेटा कॉलोनी निवासी को अपराध शाखा पुलिस ने नांदेड़ से गिरफ्तार शनिवार को नागपुर लाया। न्यायालय ने उसे 3 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार बंटी बग्गा का वर्धमान नगर में ‘सिंह बारबेक्यू एंड करी’ नामक होटल है। बग्गा के होटल में काम करने वाली युवती निकिता मेश्राम (28), लष्करीबाग, मनमीतसिंग तक्खर (22), गुुरुनानकपुरा सहित 3 आरोपियों को इसके पूर्व पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बग्गा चौथा आरोपी। बग्गा व व्यापारी छाबरानी के बीच वाठोड़ा की एक जमीन को लेकर विवाद शुरू है। वाठोड़ा थाने में बग्गा के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। बग्गा के खिलाफ प्रताप नगर थाने में भी ठगी का मामला दर्ज है। अपराध शाखा पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते के पुलिस निरीक्षक विशाल काले को गुप्त सूचना मिली कि, बग्गा नांदेड़ में छिपा है। पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार, अपराध शाखा पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी, उपायुक्त गजानन राजमाने के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विशाल काले व सहयोगियों ने नांदेड़ जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। बग्गा को सहयोग करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
कार साइलेंसर चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
शहर से महंगी कारों के साइलेंसर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सक्करदरा पुलिस ने आरोपी शेख निसार शेख कदीर (31) और शेख इकबाल शेख जहीर कुरैशी (28) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 11 कारों के साइलेंसर जब्त किए गए। शनिवार को न्यायालय ने दोनों को 31 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सक्करदरा निवासी हेमंत कापसे (45) ने इकोस्पोर्ट्स कार का साइलेंसर चोरी होने की शिकायत सक्करदरा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने फुटेज की मदद से दोनों आरोपियों को खोज निकाला।
पिता-पुत्र पर चाकू से हमला
कलमना के आजरी माजरी मां बम्बलेश्वरी नगर में श्वान काटने के लिए दौड़ने पर हुए विवाद में दो सगे भाइयों ने एक पिता-पुत्र पर चाकू से वार कर दिया। घायल भीमराव जांभुलकर (56) और उसका बेटा नितीन (23) है। नितीन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दुर्गेश लिखितकर (27) और उसके बड़े भाई अल्केश लिखितकर (39) पर मामला दर्ज किया है, जबकि दूसरे पक्ष के दुर्गेश लिखितकर की शिकायत पर भी पुलिस ने नितीन जांभुलकर के खिलाफ असंज्ञेय अपराध (एनसी) का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नितीन ने पुलिस को बताया कि, वह 28 मई को रात करीब 8.30 बजे घर जा रहा था। इस दौरान बस्ती के दुर्गेश लिखितकर का श्वान उसे काटने दौड़ा, तो उसने लात मारकर उसे भगा दिया। इस दौरान दुर्गेश के घर की महिला बाहर निकली और श्वान को लात मारने का कारण पूछने लगी। इस बात पर कहा-सुनी होने लगी, तभी दुर्गेश और अल्केश ने घर सेे बाहर आकर मारपीट शुरू कर दी। यह बात पिता को पता चलने पर वे विवाद छुड़ाने के लिए दौड़े। इस दौरान अल्केश ने चाकू से पिता को जख्मी कर दिया। नितीन की शिकायत पर कलमना पुलिस ने दुर्गेश और अल्केश पर मामला दर्ज किया है। दूसरे पक्ष दुर्गेश की शिकायत पर पुलिस ने एनसी का मामला दर्ज किया है।
स्विगी का डिलीवरी ब्वॉय पकड़ा गया
जरीपटका के कस्तूरबा नगर में गली के अंदर से बाहर जाने का रास्ता पूछने के बहाने एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले स्विगी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय सूरज मालोदे (27), एलआईजी, नारा रोड, हुड़को कॉलोनी निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कंपनी से मिले डाटा के आधार पर तकनीकी का उपयोग कर उसे दबोचा। आरोपी इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष का छात्र है। उसने 22 मई को युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। पीड़िता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जरीपटका थाने में शिकायत की थी। पुलिस के अनुसार सूरज स्विगी कंपनी में दो सप्ताह पहले डिलीवरी ब्वॉय के काम पर लगा था। वह हुड़को कॉलोनी छोड़कर हंसापुरी खदान क्षेत्र में रहने लगा था। चर्चा है कि, उसने दो शादियां की हैं। पुलिस ने शनिवार को उसे मेयो अस्पताल के पास से उक्त घटना के आरोप गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि, घटना वाले दिन 20 वर्षीय युवती पैदल घर जा रही थी। आरोपी दोपहिया वाहन (एम.एच-31-डी.ई.-5094) से उसका पीछा कर रहा था। कस्तूरबा नगर गली नंबर 5 के पास पहुंचने के बाद आरोपी ने युवती को रोका और उससे गली से बाहर जाने का रास्ता पूछा। युवती जब उसे रास्ता दिखाने लगी, तब उसने युवती के साथ शर्मनाक हरकत की। शोर मचाने पर आरोपी सूरज मालोदे फरार हो गया।
घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट
टैंकर से पानी भरने की बात पर हुए विवाद में चार युवकों ने घर में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट की। घायल सूरज भैसारे (27) की शिकायत पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना 28 मई को हुई। पुलिस के अनुसार बाबादीपसिंह नगर, कडू ले-आउट निवासी सूरज भैसारे ने कपिल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, उसके साथ आरोपी स्मित गौरकर (22), उसका छोटा भाई अभिजीत गौरकर (21), रोहित शाहू (22), कपिल नगर और निशांत उर्फ अक्षय मेश्राम (21), इंदोरा निवासी ने घर में घुसकर मारपीट की। दोपहर करीब 2.30 से 3 बजे के बीच सूरज और उसकी फुफेरी बहन घर के सामने पानी के टैंकर से पानी भर रहे थे। इस दौरान स्मित और अभिजीत की मां नेेे टैंकर का पाइप छीन लिया। इससे गुस्साया सूरज वापस टैंकर का पाइप छीनकर पानी भरने लगा।इस झूमा-झटकी में गौरकर बंधुओं की मां नीचे गिर पड़ा। यह बात स्मित और अभिजीत को पता चलने पर उन्होंने रोहित शाहू और निशांत उर्फ अक्षय मेश्राम के साथ घर में घुसकर सूरज के साथ मारपीट की। आरोपियों ने सूरज को ट्यूब लाइट व प्लास्टिक पाइप से मारपीट कर गंभीर जख्मी कर दिया। सूरज की शिकायत पर कपिल नगर थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ धारा 326, 452, 323, 504, 34 के तहत मामला सभी को गिरफ्तार किया।
मकान का ताला तोड़कर 1.21 लाख रुपए का माल चोरी
वाठोड़ा क्षेत्र में एक मकान का ताला तोड़कर चोर ने नकदी व गहने सहित करीब 1 लाख 21 हजार रुपए का कीमती सामान चुरा लिया। घटना 27 से 28 मई के दरमियान हुई। पुलिस के अनुसार जीजामाता नगर, वाठोड़ा निवासी पलाश जैस्वाल (28) ने वाठोड़ा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पलाश ने पुलिस को बताया कि, 27 मई को वह मकान को ताला लगाकर परिवार के साथ बाहर गए थे। इस दौरान चोर ने उनके मकान का ताला तोड़कर अलमारी से नकद 6 हजार रुपए व सोने- चांदी के गहने चुरा लिए। 28 मई को घर लौटने पर मकान का ताला टूटा था। सारा सामान बिखरा पड़ा था।
मारुति ने कुचला था दोपहिया चालक को, फुटेज से खुला राज
गणेशपेठ क्षेत्र में गत 22 मई को प्रकाश ढवले नामक दोपहिया वाहन चालक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। 24 मई को उपचार के दौरान उसकी मौत हुई थी। गणेशपेठ पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास के फुटेज खंगालने पर पता चला कि, प्रकाश के दोपहिया वाहन को मारुति वेगनार कार ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार जुना बगड़गंज निवासी प्रकाश ढवले के दोपहिया वाहन (एम.एच.-31-ई.सी-4064) को गीता मंदिर के पास मारुति कार (एम.एच.-09-यू-6326) ने टक्कर मारी थी। कार चालक के खिलाफ अब गणेशपेठ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
प्रेम संबंध को लेकर की ढाेल बजाने वाले युवक की हत्या
लष्करीबाग इलाके में शुक्रवार की रात कपिल श्रीकांत बैन (18) नामक युवक की ईंट और पत्थर से कुचलकर हत्या करने के आरोप में पांचपावली पुलिस ने शनिवार को अविनाश उर्फ कालू अन्ना सहारे, विवेक उर्फ भूरया सहारे, स्वप्निल उर्फ गोलू बाबूराव चिकाटे अौर उमेश रमेश चिकाटे को गिरफ्तार किया। प्रेम संबंधों के चलते कपिल की हत्या किए जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है। आरोपी कालू और भूरया की रिश्तेदार किशोरी के साथ कपिल के प्रेम संबंधों के चलते विवाद होने पर आरोपियों ने कपिल की हत्या को अंजाम दिया था। कपिल ढोल बजाने का काम करता था। कुछ समय पहले ही वह किशोरी के संपर्क में आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार नोगा फैक्टरी मोतीबाग पांचपावली निवासी कपिल की हत्या करने के बारे में उसकी मां संगीता श्रीकांत बैन को पता चलने पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद पांचपावली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। उपनिरीक्षक राठोड़ ने मामला दर्ज किया। पांचपावली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मदने हत्याकांड में फरार आरोपी गिरफ्तार
जरीपटका के पाटनकर चौक में 9 मई को मटन दुकान लगाने की बात को लेकर जगदीश मदने की हत्या करने के बाद फरार आरोपी आकाश सदाराम राजपूत को ठक्करग्राम, पांचपावली में उसके मामा के घर में जरीपटका पुलिस ने धरदबोचा। यह आरोपी मध्यप्रदेश में होने की गुप्त सूचना मिलने पर भांडेर पुलिस से जरीपटका पुलिस ने ने मदद मांगी थी। भांडेर पुलिस आकाश के बारे में जरीपटका पुलिस को जानकारी दी। जगदीश मदने की हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी राजू मारोतराव कटारे नाईक रोड, महल, गोलू उर्फ कुणाल बावणे पाटणकर चौक, विक्की मुरलीधर बावणे पारसिवनी, बलराज धनराज कटारे बालाभाऊपेठ पांचपावली और रूपेश पुंडलिक ठाकरे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
500 लीटर केरोसिन सहित आरोपी गिरफ्तार
पांच सौ लीटर केरोसिन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुराना पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले शास्त्री मंच मच्छीपुल सलाम पान ठेले के पास निवासी प्रकाश हरदासमल वतनानी (58) ने 6 ड्रम में 500 लीटर केरोसिन घर में छिपाकर रखा था। शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे के करीब पुलिस ने दबिश देकर ओरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की शास्त्री मंच के पास घर में किराना दुकान है। पुलिस ने गुप्त जानकारी मिलने पर छापा मारकर 6 ड्रम में छिपाकर रखा 500 लीटर केरोसिन जिसकी कीमत 25 हजार रुपए और ड्रम की कीमत 9 हजार इस प्रकार कुल 34 हजार रुपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई तगराजन पिल्ले, गयाप्रसाद वर्मा, अश्विन चहांदे, प्रीतम मेश्राम आदि ने की।
देसी शराब बेचते एक गिरफ्तार
देसी शराब बेचते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुराना थाना अंतर्गत आने वाले शुक्रवारी बाजार सरकारी शौचालय के पास शुक्रवार की दोपहर 2 बजे सुरेश रूपचंद दहीवसे (60) नया बाजार फुटाना ओली निवासी को पकड़कर उसके पास से 39 निप देसी शराब जिसकी कीमत 2 हजार 28 रुपए जब्त की। पुलिस ने शराब बंदी की धारा 65 (इ) के तहत अपराध दर्ज किया है। कार्रवाई हेड कांस्टेबल दिलीप ढगे, बीट मार्शल पंकज मर्शिनगे, महेश कठाने, विजय सुभेदार आदि ने की।
कुएं में मिला नवविवाहित महिला का शव
हिंगना पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत व्याहाड गांव में नवविवाहित महिला का कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक महिला का नाम माधुरी सुभाष कुबडे (30) है। महिला अपने पति सुभाष व तीन बेटी के साथ रहती थी और दूध का व्यवसाय करते थे। शुक्रवार शाम परिवार खाना खाकर सो गया। रात में 10, 11 बजे के बीच सुभाष की निंद खुली तो उसको पत्नी माधुरी नहीं दिखी। तब उसने इधर उधर खोजना शुरू किया और मोहल्ले के लोगों की मदद से तलाश करने लगे। कुएं में टॉर्च के सहारे से देखने पर महिला पानी में दिखी। इसकी जानकारी हिंगना पुलिस स्टेशन को दी गई। पुलिस स्टेशन के निरीक्षक दुर्गे के मार्गदर्शन में पीएसआई अहीरे अपने दल-बल के साथ पहुंच कर पंचनामा किया। महिला का शव नागपुर के शासकीय हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आगे की जांच हिंगना पुलिस कर रही है।
चोरी के माल सहित आरोपी गिरफ्तार
कन्हान पुलिस स्टेशन अंतर्गत चोरी के एक आरोपी को अपराध शाखा नागपुर ग्रामीण के पथक ने पकड़कर उसे कन्हान पुलिस के हवाले किया। आरोपी के पास से 14 हजार रुपए का माल जब्त कर जवाहर नगर कन्हान निवासी विशाल मिलिंद नितनवरे (30) को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी दीपक जनार्दन ढोबले (42) हनुमान नगर कन्हान निवासी का गृह निर्माण का कार्य शुरू है। अज्ञात आरोपी ने उनके बाथरुम में लगाए 11 हजार रुपए के जगवार कंपनी के चार नल चोरी होने की शिकायत 26 मई की शाम को पुलिस में फरियादी दीपक ढोबले ने की थी। कन्हान पुलिस ने धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान 27 मई को स्थानीय अपराध शाखा के नागपुर ग्रामीण पथक के लक्ष्मी प्रसाद दुबे, विनोद काले, शैलेश यादव, सतीश पठारे, प्रणय बनारफर, साहेबराव बेहाड़े तथा कन्हान पुलिस स्टेशन के राहुल रंगारी, स्तय बरोदिया, सुधीर चौहान, संदीप गेडाम ने आरोपी विशाल मिलिंद नितनवरे को गिरफ्तार कर कन्हान पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके पास से 11 हजार रुपए कीमत के चार जगवार कंपनी के नल तथा 3 हजार रुपए कीमत के 3 कटर इस प्रकार कुल 14 हजार रुपए का माल जब्त किया है। आगे की जांच कन्हान के पुलिस निरीक्षक अरुण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कन्हान पुलिस कर रही है।
नाबालिग से छेड़छाड़
घर के आंगन में मुर्गी ने की गंदगी साफ करने के बहाने नाबालिग को बुलाकर आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। घटना एमआईडीसी बुटीबोरी टेंभरी पुलिस स्टेशन के तहत 27 मई की दोपहर 3 बजे की है। आरोपी का नाम सागर सीताराम उईके (20) बीडगणेशपुर टाकलघाट निवासी है। आरोपी को एमआईडीसी बुटीबोरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता 13 साल की है। उसके घर में माता-पिता और एक छोटा भाई है। पीड़िता के पिता बुटीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र की एक निजी कंपनी में काम करते हैं और मजदूरी करके अपने परिवार का जीवनयापन करते हैं। हर दिन की तरह सुबह 8 बजे पीड़िता के माता-पिता काम पर चले गए। इनके घर के समीप सीताराम उईके का घर है। आरोपी सागर उनका बेटा है। पिछले पांच से छह दिन पहले सीताराम उईके अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाहरगांव गए थे। आरोपी सागर घर में अकेला था। कुछ दिन पूर्व आरोपी ने पीड़िता के घर में अकेली होने से उसके घर के दरवाजे की कुंडी बजा के भाग गया था। पीड़िता ने आरोपी को खिड़की से भागते हुए देखा था। यह जानकारी पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में दी है। घटना के दिन दोपहर 3 बजे कुछ मुर्गी आरोपी के आंगन में गई थी। मुर्गी ने वहां गंदगी की है इसलिए आरोपी ने राहुल नामक लड़के से कहकर पीड़िता को बुलाने भेजा। पीड़िता ने आरोपी का आंगन पानी डालकर साफ कर दिया। पीड़िता के घर जाते समय आरोपी ने पीड़िता को आवाज दिया और अचानक हाथ पकड़के अपने घर में घसीटते हुए ले जाने लगा। इस पर पीड़िता जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इस वक्त वहां राहुल उपस्थित होने से आरोपी ने पीड़िता का हाथ छोड़ दिया। पीड़िता अपने घर चली गई। जब पीड़िता के मां-बाप शाम को काम से घर लौटे तो पीड़िता ने घटना की जानकारी पिता की दी। पिता तुरंत पीड़िता को लेकर एमआईडीसी बुटीबोरी पुलिस स्टेशन में घटना की शिकायत की। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एमआईडीसी पुलिस स्टेशन प्रभारी ओमप्रकाश कोकाटे के मार्गदर्शन में आरोपी सागर को गिरफ्तार कर धारा 354 भादंवि और पोक्सो अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक आरती उघडे कर रही हैं।
Created On :   30 May 2021 2:52 PM IST