खसरा का संक्रमण बढ़ा, शहर में 20 दिन में 4 नए मरीज

Measles infection increased, 4 new patients in the city in 20 days
खसरा का संक्रमण बढ़ा, शहर में 20 दिन में 4 नए मरीज
नागपुर खसरा का संक्रमण बढ़ा, शहर में 20 दिन में 4 नए मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राज्य भर में खसरा का संक्रमण बच्चों पर असर दिखा रहा है। संभावित स्थितियों को लेकर 23 नवंबर से मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने सर्वेक्षण कर टीकाकरण अभियान शुरू किया है। बावजूद इसके दिसंबर माह में शहर में 4 नए मरीज मिले हैं। शहर में अब तक खसरा संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। हालांकि नए मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन संक्रमण के तेजी से बढ़ने की आशंका होने लगी है। इस साल जनवरी से जून माह तक शहर में केवल 2 मरीज मिले थे, जबकि नवंबर माह तक 2 मरीज मिले थे। अकेले दिसंबर माह में 4 मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग अब शहर के 1.25 लाख बच्चों में वैक्सीनेशन को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहा है।

विशेष अभियान जारी : मनपा स्वास्थ्य विभाग ने 23 नवंबर से विशेष अभियान आरंभ किया है। करीब 900 आशा वर्कर और 250 नर्सों की टीम के माध्यम से 6 साल तक के बच्चाें को खसरा का वैक्सीन और विटामिन अ का देने का प्रयास हाे रहा  है। शहर के हसनबाग, ताजबाग, शांतिनगर, मोमिनपूरा और आसीनगर जोन क्षेत्र में बच्चों को वैक्सीन देने को लेकर प्राथमिकता दी जा रही है। बावजूद इसके अब तक 1.25 लाख बच्चों में से 12,500 बच्चों को दो चरणों में टीकाकरण किया जा सका है। शहर में 23 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच रक्त जांच अभियान में 23 से अधिक संदिग्ध नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था, इनमें से 2 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 4 नए संक्रमितों में आसीनगर जोन क्षेत्र में 2, गांधीबाग क्षेत्र में 1 और मंगलवारी जोन क्षेत्र में 1 मरीज का समावेश है। शहर में खसरा से किसी की मौत नहीं हुई है।  
 

 

Created On :   25 Dec 2022 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story