मेडिकल कॉलेज... भीतर कमिश्नर इंटरव्यू ले रहे थे बाहर चल रहा था छात्रों का हंगामा

 मेडिकल कॉलेज... भीतर कमिश्नर इंटरव्यू ले रहे थे बाहर चल रहा था छात्रों का हंगामा
 मेडिकल कॉलेज... भीतर कमिश्नर इंटरव्यू ले रहे थे बाहर चल रहा था छात्रों का हंगामा

-अब डीन के ड्राइवर के साथियों ने छात्रों को पीटा, बाद में हाथों मेें डंडे, रॉड और बेल्ट लेकर सड़क पर निकले छात्र
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।
मेडिकल कॉलेज परिसर में दूसरे दिन भी मारपीट और हंगामा मचा। खासबात यह है कि दूसरे दिन विवाद के दौरान भीतर संभाग कमिश्नर बी चंद्रशेखर व अन्य अधिकारी इंटरव्यू ले रहे थे। जबकि बाहर डॉक्टर बनने आए कॉलेज के छात्र हाथों में रॉड, डंडे और बेल्ट लेकर हंगामा कर रहे थे। विवाद की शुरूआत गुरुवार शाम से हुई थी। कॉलेज छात्रों ने डीन के ड्राइवर के साथ मारपीट की थी। दूसरे दिन शुक्रवार को डीन के ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ कॉलेज के नजदीक एक चाय की दुकान के सामने छात्रों की पिटाई कर दी। जिससे कॉलेज छात्र ऐसे बिफराए की रॉड और डंडे लेकर निकल पड़े। सूचना पर एसडीएम, एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की। गुस्साएं छात्र वरिष्ठ अधिकारियों से भी मानने को तैयार नहीं थे।
मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों का दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर डीन के ड्राइवर से विवाद हो गया था। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने डीन के ड्राइवर पाली राजपूत से मारपीट की थी। मामला थाने भी पहुंचा था। शुक्रवार को कॉलेज के छात्रों को ड्राइवर के साथियों ने पीट दिया। इस बात को लेकर आक्रोशित छात्र हाथों में हथियार लेकर घटनास्थल की ओर आ रहे थे। इस बीच कोतवाली टीआई और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। यहां से पुलिस ने छात्रों को वापस कॉलेज कैंपस भेजा।  
कंट्रोल रूम लाकर दोनों पक्षों को दी समझाइश-
मेडिकल कॉलेज डीन की समझाइश के बाद भी छात्रों बेकाबू हो रहे थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके और एसडीएम अतुल सिह मौके पर पहुंचे थे। मेडिकल कॉलेज के छात्रों व स्टाफ और डीन के ड्राइवर व उसके परिजनों को कंट्रोल रूम लाकर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने समझाइश दी।
रिक्त पदों की भर्ती के लिए चल रहा था इंटव्यू-
मेडिकल कॉलेज के ईएनटी, आर्थों समेत अन्य विभागों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए शुक्रवार को इंटव्यू आयोजित किए गए थे। शुक्रवार को संभाग कमिश्नर बी चंद्रशेखर, डीन डॉ.जीबी रामटेके समेत अन्य अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए जा रहे थे।
 

Created On :   13 March 2021 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story