मेडिकल में बढ़ सकती है पीजी की सीटें , MCI ने मंगवाए प्रस्ताव

Medical colleges can increase post-graduation 35 seats
मेडिकल में बढ़ सकती है पीजी की सीटें , MCI ने मंगवाए प्रस्ताव
मेडिकल में बढ़ सकती है पीजी की सीटें , MCI ने मंगवाए प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने सभी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों से स्नातकोत्तर (पीजी) की सीट बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मंगवाए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) में पीजी की 35 सीट बढ़ने की संभावना है। साथ ही इंदिरा गांधी शासकीय शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) में भी एक बार फिर पीजी सीटों की संख्या बढ़ सकती हैं। इतना ही नहीं डिप्लोमा बंद कर सिर्फ डिग्री को संचालित करने पर विचार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 2018-19 में सभी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सभी विभागों में पीजी चालू करने पर विचार किया जा रहा है। इस वजह से राज्य के उन मेडिकल कॉलेजों जहां पीजी चालू है और जहां आवश्यक मूलभूत सुविधाएं व स्टॉफ उपलब्ध हैं उन सभी मेडिकल कॉलेजों को पीजी सीट बढ़ाने के लिए एमसीआई ने पत्र जारी किया है। इतना ही नहीं डिप्लोमा बंद कर डिग्री चालू करने के विचार को ध्यान में रखकर सभी विभागों से सूची मांगी गई है, जिसे दो दिन में मेडिकल कॉलेजों को एमसीआई के सामने प्रस्तुत करना होगा। मेडिकल में एमबीबीएस की 200 और पीजी की 167 सीट हैं इसके साथ ही एमसीआई पीजी की और 35 सीट बढ़ा सकती है।

मेडिकल में पीजी सीट की स्थिति

मेडिकल में मेडिसिन विभाग में सबसे अधिक 24 पीजी सीट हैं, इसके अलावा सर्जरी विभाग में 22, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में 13, बाल रोग विभाग में 8, एनेस्थिसिया विभाग में 7, पैथोलॉजी विभाग में 6, हड्डीरोग विभाग में 6, चर्म रोग विभाग, फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग, रेडियोलॉजी विभाग तीनों में 5-5 सीटें हैं। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों की मिलाकर मेडिकल में कुल 167 सीटें हैं।

मनोरोग विभाग में पीजी चालू होने की संभावना : चिकित्सा शिक्षा एवं शोध संचालनालय (डीएमईआर) के सिर्फ दो मेडिकल कॉलेजों में मनोरोग विभाग में पीजी की सीट हैं। इसमें मराठवाड़ा एवं विदर्भ में यह सीट उपलब्ध नहीं है। सरकारी अस्पताल में मनोरोग विभाग में पीजी न होने से मनोरोग िवशेषज्ञों की खासी कमी है। हाल ही में आए प्रस्ताव से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस विभाग में पीजी सीट चालू हो जाए।

Created On :   3 Nov 2017 11:08 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story