- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मेडिकल के डॉक्टरों ने दो टूक...
मेडिकल के डॉक्टरों ने दो टूक कहा-ओपीडी का टाइम नहीं बदलेंगे, जरुरत पर जरुर सेवाएं देंगे

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने गुरुवार को आयोजित समन्वय बैठक में अस्पताल प्रबंधन को दो टूक जवाब दिया कि वे अपना ओपीडी टाइम नहीं बदलेंगे। मेडिकल कॉलेज के निर्धारित नियम के मुताबिक वे दोपहर 1.30 बजे तक ओपीडी में सेवा के अलावा शाम को वार्ड में राउंड लेंगे। हालांकि चिकित्सकों ने आश्वासन दिया कि इमरजेंसी में वे अपनी सेवाएं जरुर देंगे। ओपीडी से चिकित्सकों के गायब रहने की लगातार शिकायतों के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई थी। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बैठक में कहा कि डीएमई के आदेश के बाद ही वे ओपीडी में शाम चार बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। अभी चिकित्सकों ने निर्धारित नियम के आधार पर ही ओपीडी में सेवाएं देंगे। इसके अलावा वार्ड में राउंड लेने के साथ इमरजेंसी में अपनी सेवाएं देंगे। इस मामले में सीएस डॉ.श्रीमती पी गोगिया का कहना है कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों की मदद से ओपीडी में व्यवस्था बनाई जाएगी। मेडिकल के चिकित्सकों ने समन्वय बनाकर सेवाएं देने का आश्वासन दिया है।
कोरोना वायरस पर अलर्ट, दिए निर्देश
स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम और सर्विलेंस के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिए गए है। समन्वय बैठक के दौरान कोरोना वायरस पर सभी चिकित्सकों को जानकारी दी गई है। सीएस डॉ.श्रीमती गोगिया ने बताया कि जिला अस्पताल में छह बिस्तरों वाला आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा चुका है। अस्पताल में पीपीई किट, एन-95 मास्क, वीटीएम किट आदि सभी जरुरी सामग्री पर्याप्त मात्रा में है। चिकित्सकों को कोरोना वायरस के लक्षण बताए गए है ताकि वे ओपीडी में आने वाले संदिग्ध मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज कर सकें।
Created On :   28 Feb 2020 6:06 PM IST