- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- शाम चार बजे तक ड्यूटी देने से...
शाम चार बजे तक ड्यूटी देने से मेडिकल के डॉक्टरों ने किया इनकार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की ओपीडी में शाम चार बजे तक अपनी सेवाएं देने से मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने इनकार कर दिया है। आपसी समन्वय बनाने और मरीजों को हो रही परेशानी दूर करने अतिरिक्त कलेक्टर एवं सिम्स विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी राजेश शाही और मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जीबी रामटेके ने सोमवार को सभी चिकित्सकों की बैठक ली थी। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ओपीडी में हुई चिकित्सकों की बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
बताया जा रहा है कि चिकित्सा शिक्षा के आदेश के मुताबिक सुबह 9 से दोपहर 1.30 बजे तक मेडिकल के डॉक्टरों को ओपीडी और दोपहर 2.30 बजे से लैक्चर टाइमिंग है। इसी नियम का हवाला देकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दोपहर 1.30 बजे ओपीडी छोड़ देते है। जिला अस्पताल में रोस्टर के मुताबिक हर दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को ओपीडी संभालना होता है, लेकिन दोपहर के बाद ओपीडी में डॉक्टर नहीं होते। जिसकी वजह से मरीज परेशान होते है।
अतिरिक्त कलेक्टर ने जारी किए थे आदेश-
जिला अस्पताल में व्यवस्था बनाने अतिरिक्त कलेक्टर एवं सिम्स विशेष कत्र्तव्य अधिकारी राजेश शाही ने 29 जनवरी को आदेश जारी किए थे कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों के साथ समन्वय बनाकर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ओपीडी संभालेंगे। इसके बाद भी ओपीडी लंच टाइमिंग के बाद खाली हो जाती है।
मेडीसिन से डॉक्टर गायब, मरीज परेशान
नई बिल्डिंग के मेडीसिन यूनिट से मंगलवार शाम को डॉक्टर नदारद थे। डॉक्टर का इंतजार करते मरीज शाम चार बजे तक परेशान होते रहे, लेकिन डॉक्टर नहीं आए। आखिरकार मरीजों को बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ा।
क्या कहते हैं अधिकारी-
मेडिकल के डॉक्टरों ने तर्क रखा है कि ओपीडी के बाद वे लैक्चर लेते है और शाम को वार्ड में राउंड भी करते है। इस वजह से वे शाम चार बजे तक ओपीडी में नहीं रह सकते। इस तर्क के आधार पर डॉक्टरों के कार्य की जानकारी तैयार की जा रही है। इस आधार पर ओपीडी की व्यवस्था बनाई जाएगी।
- राजेश शाही, अपर कलेक्टर
Created On :   5 Feb 2020 2:47 PM IST