मेडिकल का ट्रॉमा अब कोरोना मरीजों के लिए होगा आरक्षित, 750 पलंगों के लिए की जा रही है तैयारियां

Medical trauma will now be reserved for corona patients
मेडिकल का ट्रॉमा अब कोरोना मरीजों के लिए होगा आरक्षित, 750 पलंगों के लिए की जा रही है तैयारियां
मेडिकल का ट्रॉमा अब कोरोना मरीजों के लिए होगा आरक्षित, 750 पलंगों के लिए की जा रही है तैयारियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतााल (मेडिकल) स्थित ट्रॉमा केयर सेंटर को कोरोना के लिए आरक्षित किया जाएगा। विशेष बात यह है कि मेडिकल में कोरोना के उपचार के लिए 750 पलंगों की सुविधा तैयार करने पर काम किया जा रहा है। इसमें ट्रॉमा की पलंग संख्या बढ़ाकर 220 किया जाएगा। इसमें 60 पलंग अतिदक्षता विभाग (आईसीयू) के रहेंगे। इसके अलावा मेडिकल के अंदर बन चुके आईसीयू को भी इसके लिए तैयार किया जाएगा।

देश के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। वहीं नागपुर में भी धीरे-धीरे मामले सामने आ रहे है। इसके अलावा आस-पास के क्षेत्र में नागपुर में ही कोरोना को लेकर सुविधाएं है इसको ध्यान में रखकर नागपुर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए सुविधाएं जुटाई जा रही है इसी कड़ी में मेडिकल के ट्रॉमा को जल्द तैयार करने का निर्णय लिया गया था। इससे मरीजों, स्टॉफ के अलावा अन्य लोगों को किसी आसानी हो।

मेडिकल में यह है तैयारी

मेडिकल में सबसे पहले 220 पलंग का ट्रॉमा केयर सेंटर तैयार करने वाले है। इसके अलावा मेडिकल के अंदर नवनिर्मित आईसीयू की बिल्डिंग को भी कोरोना के लिए तैयार किया जाएगा। उसमें करीब 300 पलंग संख्या रहेगी। इसके अलावा मेडिकल के फिलहाल जिन वार्डों को आरक्षित किया गया है उनकी क्षमता को बढ़ाकर करीब 200 पलंग की सुविधा वहां हो जाएगी। इसके अतिरिक्त मेडिकल परिसर में स्वाइन फ्लू के लिए बनाया गया वार्ड में 30 पलंग से अधिक की सुविधा तैयार हो चुकी है।

मेयो में भी चल रही तैयारी

इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) की सर्जिकल बिल्डिंग को कोरोना के लिए आरक्षित किया गया है। उसमें करीब 600 पलंग तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है इसे भी जल्द ही तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

इनका कहना है

कोरोना के मरीजों के उपचार के िलए ट्रॉमा केयर सेंटर को तैयार किया जाएगा। वहीं, मेडिकल में करीब 750 पलंगों की सुविधा बनाने की तैयारी है। जिससे जरुरत पड़ने पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें।
डॉ. सजल मित्रा, अधिष्ठाता, मेडिकल

Created On :   7 April 2020 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story