मेडिकल के खराब पड़े वेंटिलेटर की इस महीने मरम्मत की जाएगी, दिया जाएगा वार्षिक रखरखाव का ठेका

Medically damaged ventilator will be repaired this month
मेडिकल के खराब पड़े वेंटिलेटर की इस महीने मरम्मत की जाएगी, दिया जाएगा वार्षिक रखरखाव का ठेका
नागपुर मेडिकल के खराब पड़े वेंटिलेटर की इस महीने मरम्मत की जाएगी, दिया जाएगा वार्षिक रखरखाव का ठेका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) में वेटिलेटर के अभाव में किसी भी मरीज को जान नहीं गंवानी पड़े, इसके लिए मेडिकल प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिया है। मेडिकल में बंद यानी बीमार पड़े सभी वेंटिलेटरों की इसी महीने सुधारा जाएगा। इसके बाद विविध विभागों में मरीजों की सेवा में लगा दिए जाएंगे। यह जानकारी अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये ने दी है। पिछले महीने वेंटिलेटर के इंतजार में तड़पती 17 साल की किशोरी को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया था। डॉ. गजभिये ने मेडिकल में मरीजों को होने वाली समस्याओं का हल निकालने के लिए विविध अधिकारियों से चर्चा की है।

खराब हैं 35 वेंटिलेटर

मेडिकल के अलग-अलग विभागों में 211 वेंटिलेटर हैं। इनमें से 35 खराब अवस्था में हैं। महीनों से उनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया। उनकी मरम्मत वार्षिक रखरखाव ठेका प्रक्रिया के तहत की जाएगी। इस हफ्ते ही जानकार विशेषज्ञों को कॉन्टैक्ट दिया जाने वाला है। इसके लिए साेमवार से प्रक्रिया शुरू होगी। इस महीने के अंत तक सभी वेंटिलेटर सुधार िदए जाएंगे। बायोमेडिकल इंजीनियर ने सभी वेंटिलेटरों का निरीक्षण किया है। इंजीनियर की रिपोर्ट के आधार पर बंद वेंटिलेटरों के लिए जरूरी पूर्जे मंगाने का काम शुुरू है। अधिष्ठाता गजभिये ने बताया कि मेडिकल में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टरों व संसाधनों के अभाव में किसी भी मरीज को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Created On :   9 Oct 2022 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story