कॉलेजों पर नकेल कसेगा शिक्षा विभाग, कोचिंग सेंटरों से टाई-अप पर करेगा बैठक

Meeting held by education department on tie-ups from coaching centers
कॉलेजों पर नकेल कसेगा शिक्षा विभाग, कोचिंग सेंटरों से टाई-अप पर करेगा बैठक
कॉलेजों पर नकेल कसेगा शिक्षा विभाग, कोचिंग सेंटरों से टाई-अप पर करेगा बैठक

डिजिटल डेस्क,नागपुर। हाल ही में खाली सीटें होने के बाद भी कॉलेजों में एडमिशन नहीं देने की शिकायत शिक्षा विभाग को मिली थी। कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों के टाई-अप से परेशान शिक्षा विभाग ने अब कॉलेजों पर कार्रवाई का मन बनाया है। नागपुर शिक्षा उपसंचालक कार्यालय ने गुरुवार को इस संदर्भ में सिविल लाइंस के सेंट उर्सुला स्कूल में नागपुर के जूनियर कॉलेज प्राचार्यों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्राचार्यों की क्लास होना तय है।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने हाल ही में ऐसे कॉलेजों के शिक्षकों का वेतन भी काटा है। साथ ही उनकी सीटों की मान्यता रद्द करने की भी चेतावनी दी है। कुछ दिनों पहले शिक्षा विभाग ने नागपुर के जूनियर कॉलेजों का निरीक्षण किया था, जिसमें दीक्षाभूमि के आंबेडकर कॉलेज में विद्यार्थी अनुपस्थित मिलने पर शिक्षा विभाग ने कॉलेज को नोटिस जारी किया। जांच टीम को इस कॉलेज में 11वीं कक्षा में अनेक सीटें खाली मिली थीं, जबकि यहां एडमिशन लेने पहुंचने वाले अनेक विद्यार्थियों को सीटें फुल बताकर लौटा दिया गया। स्टूडेंट्स के आरोप थे कि कोचिंग क्लासेस से टाई-अप के चलते यह कॉलेज कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन दे रहा है। 

बता दें कि कई स्टूडेंट्स और पालकों ने 11वीं कक्षा की एडमिशन प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ियों के आरोप लगाए है। इस पर अप्रैल माह में शिक्षा विभाग ने जूनियर कॉलेजों को उनके यहां हुए एडमिशन और खाली सीटों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे। कॉलेजों ने जो जानकारी दी, वह सही है या नहीं यह जांचने के लिए शिक्षा विभाग ने दो टीमें तैनात की थीं, जिन्होंने कॉलेजों में जाकर प्रस्तुत जानकारी की पड़ताल की। अब शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों की बैठक बुलाई है।

 

Created On :   20 Sept 2017 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story