भाजपा विधायक पर वाड़ी का विकास रोकने का आरोप

Memorandum submitted to ACP - BJP MLA accused of stopping development of Wadi
भाजपा विधायक पर वाड़ी का विकास रोकने का आरोप
एसीपी को सौंपा ज्ञापन  भाजपा विधायक पर वाड़ी का विकास रोकने का आरोप

डिजिटल डेस्क, वाड़ी। अनेक समस्याएं बरकरार हैं। सरकारी अस्पताल को सरकार मंजूरी मिली थी। झुंड़पी जंगल की जगह भी प्राप्त हुई, लेकिन ग्राम पंचायत से नगर परिषद होने के कारण मामला रुका रहा। नगर परिषद होने के बाद भाजपा की सत्ता आई, फिर भी सरकारी अस्पताल बनाने भाजपा के विधायक समीर मेघे  असफल हुए,  लेकिन वाड़ी का विकास रोकने में सफल हुए। यह आरोप वाड़ी के पूर्व नगराध्यक्ष तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला महासचिव  प्रेमनाथ झाड़े ने वाड़ी प्रेस क्लब वार्ता में लगाया। कहा कि मैं नगराध्यक्ष होते हुए सरकारी अस्पताल, श्मशान भूमि, मटन मार्केट, शहर के मुख्य सड़क पर पथदीप, खेल मैदान के लिए प्रस्ताव बनाए, लेकिन विधायक के साथ मेरी नहीं बनने के कारण विधायक समीर मेघे ने वाड़ी के विकास कार्य पर रुचि नहीं दिखाई। बार-बार विकास के आड़े आने के कारण मैंने आखिर भाजपा छोड़ी। मुझे पार्टी नहीं, वाड़ी का विकास चाहिए यह बात भी झाड़े ने पत्र परिषद में कही। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अब वाड़ी के समस्या पर लड़ेगी। गुरुवार को नप मुख्याधिकारी व एसीपी को राष्ट्रवादी शिष्टमंडल ने वाड़ी की समस्या को हल करने ज्ञापन सौंपा। वाड़ी में ट्रक चालक पर हमले के खिलाफ निषेध किया। पत्र परिषद में जिला नियोजन समिति सदस्य राजेश जयसवाल, राष्ट्रवादी युवा जिलाध्यक्ष शाम मंडपे, सामाजिक न्याय विभाग जिलाध्यक्ष संतोष नरवाड़े, ओबीसी सेल के सुरेंद्र मोरे, वाड़ी शहर अध्यक्ष वसंतराव इखनकर, व्यापारी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन ठाकरे, दिनेश ऊके, हिम्मत घडेकर, प्रकाश जूनघरे, दिलीप डोरखण्डे, अभय कुनावर, संजय पिसे उपस्थित थे।
 

Created On :   5 Dec 2021 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story