- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आईएमएस अजनी के समर्थन में गडकरी को...
आईएमएस अजनी के समर्थन में गडकरी को ज्ञापन सौंपा
डिजिटल डेस्क, नागपुर| आईएमएस के समर्थन में बुटीबोरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएषन, एमआईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, नागपुर चेंबर ऑफ काॅमर्स लि, नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स, विदर्भ इकोनॉमिक डेवलपमेंट काउंसिल, विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा विदर्भ टैक्सपेयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी काे ज्ञापन सौंपा और 44.4 एकड़ में प्रस्तावित आईएमएस को अजनी, नागपुर में ही बनाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अश्विन मेहाडिया, शिवकुमार राव, सुरेश राठी, चंद्रशेखर शेगांवकर, श्रवणकुुमार मालू, तरुण निर्बाण, रामअवतार तोतला, तेजिंदर सिंह रेणु, हेमंत त्रिवेदी, अमरजीत सिंह चावला, राजवंतपाल सिंह तुली, प्रदीप माहेश्वरी, गोविंद पसारी, वसंत पालीवाल, गिरधारी मंत्री व अन्य उपस्थित थे।
Created On :   20 Feb 2022 4:27 PM IST