सात घंटे रेलवे स्टेशन में खड़े रहने वाली मेमू ट्रेन के लगेंगे दो फेरे

MEMU train standing in the railway station for seven hours will take two rounds
सात घंटे रेलवे स्टेशन में खड़े रहने वाली मेमू ट्रेन के लगेंगे दो फेरे
- सुबह 11.45 पर छिंदवाड़ा से होगी रवाना होकर 2.45 पर आमला पहुंचेगी, सेन्ट्रल रेलवे ट्रेन चलाने की तैयारी, आदेश आने का इं सात घंटे रेलवे स्टेशन में खड़े रहने वाली मेमू ट्रेन के लगेंगे दो फेरे

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से आमला तक हर दिन चलने वाली मेमू ट्रेन शुरू होने के साथ ही इसका एक और फेरा लगाए जाने की मांग लंबे से उठते आ रही है। 17 नवंबर से शुरू हुई यह टे्रन रोजाना सुबह 11.15 पर आमला से चलकर छिंदवाड़ा पहुंचती है और इसके बाद तकरीबन सात घंटे खड़े रहने के बाद शाम 6.15 बजे दोबारा आमला रवाना होती है। इसको देखते हुए अब इस ट्रेन का दूसरा फेरा भी लगेगा। सेन्ट्रल रेलवे इस समय में भी मेमू ट्रेन को छिंदवाड़ा से आमला तक चलाने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार संभवत: 11 अपै्रल से यह ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी जिसके आदेश का इंतजार है। हालांकि इसका शेड्यूल जरुर जारी हो चुका है और 11 अप्रैल से यह ट्रेन चलेगीे लेकिन रेलवे अधिकारी अधिकृत आदेश का इंंतजार कर रहे है। जारी शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन सुबह 11.45 पर दोबारा आमला रवाना होगी। इसके बाद यही ट्रेन वापस होकर अपने निर्धारित समय 6.15 शाम को रवाना होगी।
इसलिए सात घंटे खड़े रहती ट्रेन
यह  ट्रेन दिन भर में सिर्फ एक फेरा लगाकर छिंदवाड़ा से आमला के बीच चलती है। मेमू ट्रेन प्रतिदिन सुबह आठ बजे आमला से चलकर सुबह 11.15 पर छिंदवाड़ा पहुंचती है। इसके बाद छिंदवाड़ा स्टेशन से यह ट्रेन तकरीबन सात घंटे तक खड़े रखने के बाद शाम 6.15 पर आमला के लिए रवाना होकर रात 9.20 पर पहुंचती है।
मेमू ट्रेन यात्रियों को यह होगा फायदा
 मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन आठ डिब्बो की है जिसमें कुल बैठने की क्षमता यानी 664 सीट होती है। लोकल ट्रेन के भांति खड़े होकर 1738 यात्री सफर कर सकते है। कुल मिलाकर इस ट्रेन से तकरीबन 2402 यात्री एक बार में यात्रा कर पाते है मेमू ट्रेन में दोनों ओर इंजन होने के कारण इंजन बदलने की जरुरत नहीं होने से समय बचता है।
इधर संगठन ने जता दिया आभार
मेमू ट्रेन को आमला तक चलाने , उसके दो फेरे लगाने एवं हिरदागढ़ व पालाचौरई को स्टॉपेज बनाने की मांग पूरी होने और आगामी 11 अप्रैल से संचालित होने पर वरिष्ठ नागरिक संगठन ने खुशी व्यक्त की है। अध्यक्ष हरनाम सिंह भट्टी ने इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को सुविधा होगी।
नई मेमू ट्रेन की समय सारणी
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से सुबह 11.45 पर रवाना होने के साथ 11
.55 गांगीवाड़ा, 12.23 खिरसाडोह, 12.32 परासिया, 12.42 इकलेहरा, 12.51 पालाचौरई, दोपहर 1.04 पर जुन्नारदेव, 1.17  पर हिरदागढ़, 1.23 पर मढ़काढाना, 1.35 पर नवेगांव, 1.45 पर बरेलीपार, 1.55 पर बोरदेही, 2.02 पर बरछु रोड, 2.11 पर जंबाड़ा, 2.19 लालावाड़ी और 2.45 पर आमला पहुंचेगी। यहीं टे्रन अमाला से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 5.45 पर छिंदवाड़ा पहुंचेगी।

Created On :   3 April 2022 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story