- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शादी से मना करने पर प्रेमिका के...
शादी से मना करने पर प्रेमिका के सामने युवक ने खाया जहर

डिजिटल डेस्क,नागपुर। एमआईडीसी थाना क्षेत्र में शादी से इनकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका के सामने ही प्वाइजन पी लिया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
शादी करना चाहता था संदीप
संदीप किशोर बावने (24) हिंगना नाका निवासी था। संदीप किसी ग्लास कंपनी में काम करता था। संदीप के करीब ढाई साल से एयर होस्टेस का प्रशिक्षण ले रही एक 19 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध थे। सोमवार को दोपहर करीब दो बजे संदीप युवती के घर गया। घर में अकेली युवती ने संदीप के घर आने पर एतराज जताया। थोड़ी देर बात करने के अनुरोध पर युवती ने उसे बैठने के लिए कहा। हालांकि संदीप और युवती का एक-दूसरे के घर आना जाना था, लेकिन पिछले कुछ माह दोनों के बीच आई दरार के बाद एक-दूसरे के यहां आना जाना लगभग बंद था। दरअसल संदीप अपना काम छोड़कर युवती के हमेशा आगे पीछे रहता था। इससे युवती, संदीप से नाराज थी। घटना वाले दिन जब संदीप ने युवती के समक्ष शादी करने का प्रस्ताव रखा तो युवती ने शादी करने से इनकार करते हुए उसे पहले ठीक से कोई काम धंधा देखे और उसके बाद शादी के बारे में सोचने की सलाह दी, लेकिन संदीप का कहना था कि शादी करने के बाद वह अपने पिता के ही घर में रहे और पढ़ाई भी जारी रखे, पर युवती इसके लिए तैयार नहीं थी। इससे नाराज होकर संदीप ने जेब से जहर की बोतल निकाली और युवती के सामने ही जहर के दो घूंट गटक लिए। हालांकि युवती का कहना है कि संदीप ने उसके सामने जहर पिया। हां, उसने जहर पीने की धमकी जरूर दी थी। पहले भी वह इस तरह की धमकी दे चुका था।
डॉक्टर के कहने पर नमक का पानी पिलाती रही
जहर गटकने के लगभग आधे घंटे बाद भी संदीप सामान्य बात करता रहा। इस बीच संदीप ने बाथरूम में जाकर उल्टी की और वहीं चक्कर आकर गिर पड़ा। घबराकर मैने आस-पड़ोस के लोगों को मदद के लिए बुलाया, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। तब एक सहेली को बुलाया और डॉक्टर को भी बुलाया। डॉक्टर का कहना था कि उसके आने तक संदीप को जितना ज्यादा हो नकम मिला पानी पिला दें। इस प्रक्रिया में करीब एक घंटा बर्बाद हुआ। हालत अधिक बिगड़ने पर एम्बुलेंस और पुलिस को फोन किया, लेकिन अस्पताल पहुंचते इससे पहले ही रास्ते में संदीप ने दम तोड़ दिया।
रसोईघर में जाकर पिया जहर
युवती के अनुसार बातचीत के दौरान संदीप पानी पीने रसोईघर में गया था। वहां पानी की जगह, जगह भरी बोतल खोलकर जैसे ही जहर पीने का प्रयास किया उसने संदीप के हाथ से बोतल छीन ली, लेकिन संदीप ने उसे बातों में उलझा दिया। उसका कहना था कि उसने कल भी जहर पिया था, पर कुछ नहीं हुआ। इस बार भी कुछ नही होगा, घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
Created On :   7 Feb 2018 1:15 PM IST