मांडविया ने बांटे ग्रीन रिबन, कहा- प्रगति के लिए स्वास्थ्य और सेहत है जरूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रगति के लिए सभी प्रकार का स्वास्थ्य और सेहत आवश्यक है। स्वस्थ व्यक्तियों के बिना एक स्वस्थ परिवार और व्यापक रूप में एक स्वस्थ समाज और एक स्वस्थ राष्ट्र नहीं होगा। उन्होने कहा कि खराब स्वास्थ्य चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक, खराब उत्पादकता की ओर ले जाता है, जिससे राष्ट्रों की वृद्धि और उत्पादकता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
मांडविया ने यह बात शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हंसराज कॉलेज, दिल्ली के साथ साझेदारी में आयोजित ‘ग्रीन रिबन’ पहल की शुरूआत करते हुए कही। उन्होने कहा कि यह ग्रीन रिबन मानसिक स्वास्थ्य का प्रतीक है। हमें अपने समाज में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अधिक-से-अधिक जागरूकता फैलाने की जरूरत है। मंत्री ने इस बात पर चिंता जताई कि आज दस में से तीन छात्र मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं। हमारे 14 प्रतिशत बच्चे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होने मदद की जरूरत वाले युवा नागरिकों की पहचान करने और उनकी सहायता करने के लिए माता-पिता, शिक्षकों और अन्य हितधारकों को संवेदनशील बनाने पर जोर दिया।
Created On :   8 Oct 2021 8:08 PM IST