स्केटिंग रैली निकालकर पर्यावरण बचाने का संदेश, स्टूडेंट से बताई अनोखी कहानी

Message of saving the environment by taking out a skating rally, a unique story told to the student
स्केटिंग रैली निकालकर पर्यावरण बचाने का संदेश, स्टूडेंट से बताई अनोखी कहानी
विश्व पर्यावरण दिवस स्केटिंग रैली निकालकर पर्यावरण बचाने का संदेश, स्टूडेंट से बताई अनोखी कहानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर स्केटिंग रैली निकालकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। इस खास मौके पर बच्चों ने हाथों में तख्तियां पकड़कर संदेश दिया। रैली में शामिल आर्या और आराध्या प्रवीण डबली पर्यावरण संदेश के फलक हाथ में थाम रखे थे। जो आकर्षित तो कर ही रहे थे, इससे लोगों को जानकारी भी मिल रही थी। रोहित देशपांडे ने उनका मार्गदर्शन किया। 

Created On :   5 Jun 2022 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story