- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सरकारी योजनाओं की जानकारी देने 50...
सरकारी योजनाओं की जानकारी देने 50 लाख घरों तक पहुंचेंगे युवा सूचना दूत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि युवा सूचना दूत नागपुर समेत राज्य के 50 लाख घरों में जाकर राज्य सरकार की योजनाआें की जानकारी लाभाथियों को देंगे। सूचना व जनसंपर्क महासंचालनालय के युवा सूचना दूत उपक्रम का उद्घाटन करने के बाद पालकमंत्री ने कहा कि एक सूचना दूत छह महीने में 50 घरों में संपर्क करेगा। नागपुर समेत राज्य में 1 लाख दूत नियुक्त किए गए हैं। यह उच्च शिक्षित व समाज के लिए समर्पित दूत हैं। सरकारी योजनाआें की जानकारी लाभार्थियों व लोगों को देंगे। इस तरह 50 लाख घरों तक युवा सूचना दूत पहुंचकर सरकारी काम व योजनाआें की जानकारी देंगे। 1 लाख दूत 50 लाख घरों तक पहुंचकर ढाई करोड़ लोगों से संपर्क करेंगे। युवा सूचना दूत को पहचान पत्र मिलेगा। समाज परिवर्तन व सुधार की ताकत इन युवाआें में है।
ये दूत पढ़ाई भी कर रहे हैं
सप्ताह में एक घंटा इस काम के लिए सूचना दूत देंगे। दूतों के माध्यम से सरकार की योजनाआें व कार्यक्रमों की जानकारी घर-घर पहुंचेगी। मोबाइल एप भी तैयार किया गया है। इस एप पर सरकारी योजनाआें व कार्यक्रम की सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर महापौर नंदा जिचकार, जिला परिषद अध्यक्ष निशा सावरकर, विभागीय आयुक्त अनूपकुमार, जिलाधीश अश्विन मुद्गल, पुलिस आयुक्त डॉ. बी.के. उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक राकेश आेला, जिला परिषद के सीईआे संजय यादव, वस्त्रोद्योग संचालक माधवी खोडे, अतिरिक्त जिलाधीश प्रकाश पाटील, सूचना व जनसंपर्क महासंचालनालय नागपुर विभाग के संचालक राधाकृष्ण मुली, जिला सूचना अधिकारी अनिल गडेकर प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   3 Sept 2018 1:20 PM IST