- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बंद मकानों में लगाया मीटर, एक लाइट...
बंद मकानों में लगाया मीटर, एक लाइट का बिल चार हजार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पेंच पुनर्वास के गांव भूला मोहगांव में इन दिनों बिजली के बिल ग्रामीणों को जोर का झटका दे रहे हैं। बंद मकानों में एमपीईबी ने मीटर लगा दिए। यहां न तो आदमी रहते हैं और न ही जानवर, लेकिन हर मकान का बिल चार हजार से कम नहीं आ रहा है। परेशान ग्रामीण शिकायत करके थक गए, लेकिन न तो कोई सुनने को तैयार है और न ही कार्रवाई करने के लिए।
इसलिए बने हालात...
डूब प्रभावित क्षेत्र भूला मोहगांव के 436 परिवारों को जमुनिया गांव के समीप बनाए गए नए गांव में बसाया जाना था। इनमें से अब तक करीब डेढ़ सौ परिवारों ने यहां रहना शुरु कर दिया है। बाकि ग्रामीण यहां रहने तो नहीं आए लेकिन इन्होंने अपना मकान बना लिया। इन्हीं मकानों में कंपनी ने मीटर लगा दिए। अब हर महीने हजारों का बिल थमाया जा रहा है।
ग्रामीणों को पता नही लग गए मीटर
कई ग्रामीणों को तो ये भी पता नहीं है कि उनके घरो ंमें मीटर लग चुके है। कभी-कभार यहां आने वाले ग्रामीण बिल देखकर चकरा गए हैं। अफसरों का कहना है कि समय पर बिल नहीं पटाने के कारण भी इन पर अधिभार बढ़ता जा रहा है। इस कारण बढ़ा हुआ बिल आ रहा है।
तीन प्रकरणों से समझे मामला
प्रकरण-1 : पहला मामला भूला के रहने वाले सुनील उईके का है। टपरा नुमा मकान के सामने एमपीईबी ने मीटर लगा दिया। जबकि सुनील ने यहां रहना शुरु भी नहीं किया है। अब हर महीने हजारों का बिल मकान में पहुंचा दिया जाता है। जबकि एक लाईट भी नहीं लग पाया है।
प्रकरण 2 : दूसरा प्रकरण अतरण बाई यादव का है। घर में महज एक लाइट लगा हुआ है। इस 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला का बिल 4 हजार 144 रुपये आया है। कई बार शिकायत की गई लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकला। अब चार हजार कहां से पटाए ये महिला को भी समझ नहीं आ रहा।
प्रकरण 3 : ये मामला तो और भी रोचक है। संतोष यादव ने मकान के नाम पर सिर्फ दीवारे बनाई है लेकिन आज तक खिड़की दरवाजे नहीं लगाए। एमपीईबी ने पिछले दिनों यहां मीटर लगा दिए। अब बिल आया है। 3 हजार 757 रुपए। बकरी चराकर गुजारा करने वाले संतोष के पास इतने भी पैसे नहीं है कि वह बिल पटा सके।
इनका कहना है...
जब से यहां विस्थापन हुआ है उसके बाद यहां के ग्रामीणों ने बिल नहीं पटाए है। मीटर लगना उसी समय से शुरु हो चुका था। यदि समय पर ये भुगतान करेंगे तो सरचार्ज नहीं लगेगा।
योगेश कुमार सिंघई अभियंता, एमपीईबी

Created On :   17 April 2018 7:52 PM IST