इंडिया-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच से मेट्रो ने कमाए 8 लाख से ज्यादा, 5 घंटे में लगभग 81 हजार यात्रियों ने किया सफर

Metro earned more than 8 lakhs from India-Australia cricket match
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच से मेट्रो ने कमाए 8 लाख से ज्यादा, 5 घंटे में लगभग 81 हजार यात्रियों ने किया सफर
मेट्रो राइड इंडिया-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच से मेट्रो ने कमाए 8 लाख से ज्यादा, 5 घंटे में लगभग 81 हजार यात्रियों ने किया सफर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जामठा में हुए इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मेट्रो ने महज 5 घंटे में 8 लाख से ज्यादा की कमाई की। दरअसल मैच खत्म होने के बाद जामठा से न्यू एयरपोर्ट आने वालों के लिए शहर में वापसी के लिए एकमात्र मेट्रो ही विकल्प रह गया था। ऐसे में 80758 क्रिकेट प्रेमियों ने मेट्रो का सफर किया, जिससे मेट्रो की अच्छी कमाई हुई।  उपरोक्त मैच डे-नाइट था। जामठा स्टेडियम शहर से बाहर है। ऐसे में यहां मैच देखने जाने वालों के लिए मेट्रो के न्यू एयरपोर्ट स्टेशन से स्टेडियम तक बस की व्यवस्था की गई थी। वहीं वापसी भी बस से यहीं तक थी। ऐसे में देर रात को मैच खत्म होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों के पास शहर में वापसी के लिए मेट्रो ही एकमात्र विकल्प था। जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों ने मेट्रो का लाभ उठाया। जिससे मेट्रो को दूसरी बार बड़ी कमाई का स्वाद चखने को मिला। इससे पहले 15 अगस्त को सबसे ज्यादा 90 हजार यात्रियों ने राइड का मजा लिया था।

Created On :   25 Sep 2022 12:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story