एयरपोर्ट साउथ स्टेशन पर खत्म होगी मेट्रो, काम पूरा होने के बाद बढ़ेगी आगे

Metro will be over at Airport South Station, after completion of work will be increased
एयरपोर्ट साउथ स्टेशन पर खत्म होगी मेट्रो, काम पूरा होने के बाद बढ़ेगी आगे
एयरपोर्ट साउथ स्टेशन पर खत्म होगी मेट्रो, काम पूरा होने के बाद बढ़ेगी आगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मेट्रो का काम जैसे-जैसे काम आगे बढ़ रहा है बदलाव देखा जा रहा है। यहां यह जानकर आश्चर्य होगा, लेकिन यह सच है कि उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में फिलहाल एयरपोर्ट साउथ स्टेशन पर मेट्रो रेल यात्रा खत्म हो जाएगी। दरअसल, खापरी से ऑटोमोटिव चौक तक फेर-1 में काम प्रस्तावित है। इस खंड में एटग्रेड सेक्शन अर्थात 5.6 किलोमीटर के सफल परीक्षण के बाद यहां कमर्शियल रेल यात्रा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस जॉय राइड का आखिरी स्टेशन फिलहाल एयरपोर्ट साउथ स्टेशन होगा। यहां मेट्रो प्रशासन द्वारा इस संबंध में बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। यही नहीं, एयरपोर्ट साउथ स्टेशन से आगे बढ़ते ही एलिवेटेड सेक्शन शुरू होने से पहले ही लाल सिग्नल्स भी लगा दिए गए हैं, ताकि यात्रियों के लिए आगे की यात्रा बंद रहेगी, यह बताना सुनिश्चित हो सके। 

काम पूरा होने तक यह व्यवस्था 
हालांकि मेट्रो रेल परियोजना के प्रायोरिटी सेक्शन के मुख्य परियोजना प्रबंधक एच.पी. त्रिपाठी ने बताया कि एयरपोर्ट साउथ स्टेशन में लगे बोर्ड का अर्थ ये न लगाया जाए कि इससे आगे मेट्रो ट्रेन चलेगी ही नहीं। एलिवेटेड सेक्शन का काम पूरा होने के बाद सीताबर्डी और इसी कॉरिडोर में आगे भी यात्रा की जाएगी। लेकिन जब तक इसका काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक मेट्रो राइड के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए यह संकेतक लगाए गए हैं। ताकि लोगों को यह पता रहे कि खापरी से एयरपोर्ट साउथ पर यात्रा खत्म हो चुकी है। 

अब टीम के दौरे का इंतजार 
महामेट्रो प्रशासन फिलहाल कुछ मर्तबा टल चुके सीएमआरएस टीम के दौरे का इंतजार कर रहा है। इसके बाद मेट्रो रेल प्रशासन को हरी झंडी मिल सकती है। लिहाजा जॉय राइड शुरू करने से पहले यहां सारी तैयारियां पूरी करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। अप्रैल अंत तक तीनों स्टेशन अर्थात खापरी, न्यू एयरपोर्ट, एयरपोर्ट साउथ का काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है।

Created On :   19 March 2018 2:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story