- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शीघ्र दौड़ेगी मेट्रो, मुंजे चौक से...
शीघ्र दौड़ेगी मेट्रो, मुंजे चौक से खापरी व हिंगना का सफर फरवरी-2019 तक संभव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो साल पहले नागपुर में शुरू हुआ मेट्रो का कार्य दिन-ब-दिन गति पकड़ता जा रहा है। वर्तमान में कई सेक्शन में निर्धारित काम समय के पहले ही पूरा हो गया है। आने वाले कुछ ही महीनों में मेट्रो का सफर मिलने का विश्वास महामेट्रो के निदेशक बृजेश दीक्षित ने जताया है। वर्ष-2019 के फरवरी माह में मुंजे चौक से हिंगना व खापरी तक काम पूरा कर इन सेक्शन्स के लोकार्पण की उम्मीद है।
शहर की परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मेट्रो रेल चलाई जानी है। बर्डी स्थित मुंजे चौक से हिंगना, खापरी, पारडी व कामठी रोड, चारों दिशाओं में मेट्रो दौड़ने वाली है। ऐसे में जगह-जगह इनका रूट बनाने का काम जारी है।
सबसे पहले खापरी से मुंजे चौक के कार्य ने रफ्तार पकड़ी थी, जिसमें खापरी से एयरपोर्ट साउथ स्टेशन तक 5 किमी मेट्रो जॉय राइड के लिए मेट्रो चलाई भी जा रही है। इस लाइन को आगे बढ़ाने का काम शुरू है। एयरपोर्ट साउथ से एयरपोर्ट स्टेशन का काम भी लगभग पूरा हो गया है। यह 2 किमी का सेक्शन एलिवेटेड है। रास्तों के बीचों बीच 20 फीट ऊंचाई से मेट्रो को चलाने की कवायद जारी है। इसे वर्ष 2019 के मार्च माह तक वाणिज्यिक तौर पर चलाने का विश्वास मेट्रो ने जताया है। वर्तमान में मेट्रो कर्मचारी जिस गति से काम कर रहे हैं, उस गति से मेट्रो का काम निर्धारित समय पहले होने का विश्वास खुद मेट्रो प्रशासन ने जताया है। यही नहीं मुंजे चौक से हिंगना की ओर बन रहे दूसरे सेक्शन का काम भी इसी गति से किया जा रहा है और यह काम भी फरवरी 2019 तक पूरा करने की उम्मीद मेट्रो ने जताई है।
अतिरिक्त जिम्मेदारी से नहीं होगी रफ्तार कम
रेलवे स्टेशन के सामने वाले उड़ान पुल को तोड़ने का जिम्मा मेट्रो को दिया गया है। इसके अलावा ऑरेंज सिटी स्ट्रीट निर्माणकार्य का दारोमदार भी दिया गया है। बावजूद मेट्रो के काम की रफ्तार कम नहीं होगी, ऐसा विश्वास महामेट्रो ने जताया है।
Created On :   25 Aug 2018 3:10 PM IST