मेट्रो के रीच -4 का टेस्ट भी पूरा, वैष्णोदेवी चौक स्टेशन से प्रजापति नगर तक हुआ ट्रायल

Metros Reach-4 test also completed, trial from Vaishnodevi Chowk station to Prajapati Nagar
मेट्रो के रीच -4 का टेस्ट भी पूरा, वैष्णोदेवी चौक स्टेशन से प्रजापति नगर तक हुआ ट्रायल
संतरा नगरी मेट्रो के रीच -4 का टेस्ट भी पूरा, वैष्णोदेवी चौक स्टेशन से प्रजापति नगर तक हुआ ट्रायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेट्रो की ओर से शनिवार को रीच-4 का टेस्ट ट्रायल पूरा किया गया। इस अंतिम चरण में वैष्णादेवी चौक स्टेशन से प्रजापति नगर स्टेशन तक ट्रायल सफलतापूर्ण तरीके से पूरा हुआ। अब सीआरएस निरीक्षण का इंतजार है, जिसके बाद बर्डी से प्रजापति नगर स्टेशन भी यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। वर्तमान स्थिति में शहर में मेट्रो के चारों रीच का काम लगभग पूरा होने की कगार पर है। बर्डी से खापरी, बर्डी से लोकमान्य नगर पहले से पूरा हुआ है। वर्तमान स्थिति में कड़बी चौक के उड़ान पुल के लिए मेट्रो का रीच 2 का काम अटका है। अभी तक यहां बर्डी से कस्तूरचंद पार्क का ही काम हुआ है। वहीं, रीच-4 का भी अभी तक वैष्णोदेवी चौक स्टेशन तक ही ट्रायल हुआ था, लेकिन शनिवार को अधिकारियों की उपस्थिति में वैष्णोदेवी चौक से प्रजापति नगर स्टेशन तक का ट्रायल सफलतापूर्ण तरीके से पूरा किया गया। 

 

Created On :   2 Jan 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story