- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बंद है मध्याह्न भोजन, टिफिन ले जा...
बंद है मध्याह्न भोजन, टिफिन ले जा सकेंगे विद्यार्थी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्रामीण क्षेत्र में शालेय पोषण आहार योजना अंतर्गत स्कूल में मिलने वाला मध्याह्न भोजन गत कुछ महीने से बंद। विद्यार्थी स्कूल में खाली पेट न रहें, इसलिए उन्हें दोपहर का भोजन साथ लेकर जाने की अनुमति दी गई है। कोविड का प्रादुर्भाव कम होने पर सीमित समय के लिए स्कूल खुलने पर स्कूल में खानपान पर पाबंदी लगाई गई थी। अब स्कूल नियमित खोले जाने से विद्यार्थी बिना भोजन के लंबे समय तक नहीं रह पाते हैं। मध्याह्न भोजन बंद रहने से जिला परिषद सीईओ योगेश कुंभेजकर ने विद्यार्थियों को स्कूल में दोपहर के भोजन का टिफिन साथ ले जाने की अनुमति दी है। गट शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर स्कूलों को सूचित करने के आदेश दिए गए हैं।
पोषण आहार सामग्री आपूर्ति ठप : सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए शालेय पोषण आहार योजना चलाई जाती है। इस योजना अंतर्गत पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल में मध्याह्न भोजन दिया जाता है। पोषण आहार सामग्री आपूर्ति करने वाले ठेकेदार एजेंसी का ठेका समाप्त हो गया। दूसरी एजेंसी नियुक्त नहीं किए जाने से भोजन सामग्री स्कूलों में नहीं पहुंच रही है। मध्याह्न भोजन नहीं मिलने से विद्यार्थियों को भूखे पेट रहना पड़ रहा है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दोपहर का भोजन स्कूल ले जाने की अनुमति दी गई है।
भूखे पेट कैसे लगेगा पढ़ाई में मन : विद्यार्थियों को दिया जाने वाला मध्याह्न भोजन बंद रहने पर शिक्षक संगठन ने आवाज बुलंद की है। मनसे शिक्षक सेना राज्य महासचिव शरद भांडारकर ने कहा कि भूखे पेट विद्यार्थियों को पढ़ाकर शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने की कसरत कराई जा रही है। भूखे पेट विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में भला कैसे लग सकता है। यह सवाल उन्होंने सरकार से किया। जिला परिषद स्कूल में विद्यार्थी उपस्थिति बढ़ाने के लिए सरकार से अविलंब मध्याह्न भोजन पूर्ववत चालू करने की मांग की है।
Created On :   20 Feb 2022 3:05 PM IST