- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रोलऑन कंपनी को एक दिन में ही...
रोलऑन कंपनी को एक दिन में ही एमआईडीसी ने अलॉट किया प्लॉट
डिजिटल डेस्क, बुटीबोरी। राज्य की उपराजधानी में अतिरिक्त बुटीबोरी औद्योगिक क्षेत्र में एलजीबी समूह की रोलऑन कंपनी ने प्राथमिकता देते हुए एक ही दिन में प्लॉट अलॉट कर महामंडल ने नया इतिहास रचा। इस समूह के जरिए वाहन क्षेत्र में तकरीबन 350 करोड़ का निवेश होकर राज्य में प्रत्यक्ष रूप से 500 से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होगे। तमिलनाडु राज्य के कोयमबत्तुर मंे मुख्यालय होकर वाहन व स्पेयरपार्ट क्षेत्र के एलजीबी समूह की रोलऑन कंपनी राज्य में निवेश करने जा रही है। कंपनी को नागपुर की अतिरिक्त बुटीबोरी औद्योगिक क्षेत्र में 60,000 चौ.मी. भूखंड वितरण को मंजूरी दी गई। विशेष बात है कि, एलजीबी समूह का राज्य में तीसरा व देश में 28वां प्रकल्प है। एलजीबी समूह ने एमआईडीसी की वेबसाइट पर 1 दिसंबर 2021 को जमीन आवंटन की विनती की थी। एमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. पी. अलबलगण ने कंपनी के प्रकल्प रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। उस पर शुक्रवार 3 दिसंबर को भूखंड वितरण समिति ने निर्णय लेकर कंपनी को जमीन आवंटित की। एमआईडीसी के इस निर्णय से रोलऑन कंपनी को जमीन वितरण का एक ही दिन में हामी पत्र दिया गया। कंपनी के अधिकारियों ने महामंडल का आभार व्यक्त किया। कंपनी से विदर्भ सहित बुटीबोरी एमआईडीसी में नए उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
Created On :   5 Dec 2021 4:28 PM IST