LOCK DOWN: मां अब गोद में उठा लो, पैर दर्द कर रहें हैं, चल मुसाफिर-यादों के इस शहर से दूर, कोई ठिकाना ढूंढ लें

LOCK DOWN: मां अब गोद में उठा लो, पैर दर्द कर रहें हैं, चल मुसाफिर-यादों के इस शहर से दूर, कोई ठिकाना ढूंढ लें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चल मुसाफिर चल, यादों के इस शहर से दूर, कोई ठिकाना ढूंढ लें...फिल्म ऐसा प्यार कहां में महोम्मद अजीज का गाया यह गाना मजदूरों का हाल बयां कर रहा है। देश लॉक डाउन के तीसरे चरण में पहुंच चुका है, लेकिन मजदूर और गरीब तबके के लोगों का पलायन अब तक नहीं रुक पाया है। पड़ोसी राज्यों से होते हुए संतरानगरी से अपने-अपने राज्यों की और बढ़ रहे सैंकड़ों कदम शायद दबी जुबान से यही कह रहे हैं कि इस शहर से दूर, कोई ठिकाना ढूंढ लें...

Created On :   3 May 2020 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story