- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के लिए नागपुर...
एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के लिए नागपुर का मिहान एक सुविधाजनक लोकेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फ्रांस की कई सारी कंपनियां भारत में निवेश करना चाहती हैं विशेषकर नागपुर के मिहान में उनकी ज्ययादा दिलचस्पी है। मिहान प्राेजेक्ट सुविधाओं के साथ ही एक अच्छी लोकेशन है जिसकी जरूरत एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज को होती है। यह चर्चा एयरोस्पेस व एविएशन सेक्टर की संभावनाओं को लेकर शुक्रवार को मिहान को भेंट देने पहुंचे फ्रांस के व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ हुई। टीम का नेतृत्व इंडस्ट्री अली सेशन ऑफ डेस्सो एविएशन के महानिदेशक माइकल पसकोफ व गिफास एसएमई के अध्यक्ष बेरट्रेंड लुसेरियु कर रहे थे। टीम में एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज एसोसिएशन "गिफास" के साथ ही अल्ट्रन एक्सोन, डेडीइन एयरोस्पेस, फिनाइरो, गाचेस चिमी, पेरिस सेंट-डेनिस एयरो आदि कंपनी शामिल थीं।
एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की जानकारी
महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के उपाध्यक सुरेश काकाणी ने एक शॉर्ट मूवी दिखाकर प्रेजेंटेशन दी और मिहान की संकल्पना के साथ-साथ स्थिति, सुविधा, अवसर के साथ ही एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की जानकारी दी। लेफ्ट. कर्नल रवींद्र थोडगे ने प्रेजेंटेशन देकर विदर्भ में डिफेंस इंडस्ट्रीज हब की जानकारी दी। रिलायंस डिफेंस लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड बर्त डीसूजा धीरुभाई अंबानी एयरोस्पेस पार्क की जानकारी दी। टीम में शामिल प्रतिनिधियों ने मिहान की सभी प्रमुख कंपनियों की विजिट की। इस अवसर पर मिहान सेज के विकास आयुक्त, आईटीएस, एस.एस.दास, डीआरएएल के सीईओ सम्पतकुमारन, सीओओ जीन रोबर्ट लुस, वेद के पूर्व अध्यक्ष विलास काले, वेद के अध्यक्ष देवेन्द्र पारेख, उपाध्यक्ष शिवकुमार राव, एमएडीसी के सलाहकार एस.वी.चाहंदे, एस.के.चटर्जी, रजनी लाेनारे, समीर गोखले, सी.बनकर, दीपक जोशी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Created On :   22 April 2018 4:37 PM IST