- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मिले सुर मेरा तुम्हारा : डॉक्टर्स...
मिले सुर मेरा तुम्हारा : डॉक्टर्स के मिले सुर, वीडियो के माध्यम से दिया संदेश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। इन दिनो कोरोना वॉरियर्स के रूप में डॉक्टर्स की भूमिका अहम है। वो खुद पर खतरा मोल लेकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे है। वहीं कुछ डॉक्टर्स गीत-संगीत के द्वारा जनता को मोटीवेट कर रहे है। शहर के इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रूग्णालय (मेयो) के 1967 से लेकर 2010 बैच तक के डॉक्टरो ने एक वीडियो तैयार किया है। जिसमें “मिले सुर मेरा तुम्हारा” गाना है। डॉक्टरो ने वीडियो के बीच-बीच में लॉकडाउन के नियमो का पालन करने का संदेश भी दिया है। डॉ आनंद पांगरकर ने बताया कि मेयो के म्यूजिक प्रेमी डॉक्टर्स ने कोरोना के संदेश को लेकर वीडियो तैयार किया है। इनमें कई डॉक्टर्स विदेश में भी रहते है। सभी ने गाने की थोड़ी-थोड़ी लाइन्स गाई है। फिर उनकी क्लिप को इकट्ठा तैयार कर वीडियो तैयार किया है। डॉ पांगरकर ने बताया कि “मिले सुर मेरा तुम्हारा” को चुनने का कारण है कि इस गाने को सुनते ही एनर्जी और पॉजिटिवीटी आ जाती है। इसलिए सभी ने इस गाने के चयन पर हामी भरी।
ये है शामिल
वीडियो को डॉ आनंद पांगरकर, डॉ मोहन शानवारे और डॉक्टर समीर जहांगीरदार ने प्रोड्यूज किया है। वीडियो में साउंड ट्रैक संदीप बारस्कर का है। डॉ सुरेश चारी,डॉ मनोज कुडुवल्ली,डॉ प्रीति कुडुवल्ली,डॉ विनोद खंडाईत,डॉ सदाशिव भाले,डॉ शांतला भोले,डॉ वैशाली खंडाईत,डॉ माया बल्लाल,डॉ उषा राव, डॉ संचिता निहाल, डॉ रफत खान, डॉ संदीप मेश्राम, डॉ निखिलेश त्रिवेदी, डॉ विवेक काणे, डॉ रवि वानखेडे शामिल हैं।
वीडियो के बीच संदेश दिया
-हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना है
-सकारात्मक दृष्टिकोण रखना है
-हाथ ना मिलाए,नमस्ते करें
-कोरोना को हराना है
-घर के अंदर रहना है
-सरकारी निर्देशो का पालन करना है
-दो गज दूरी बहुत जरूरी है
-घर में सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहना है
-कोविड योद्धाओ का सम्मान करना है
-खांसी,बुखार हो तो डॉक्टर को दिखाना है
Created On :   12 May 2020 4:59 PM IST