मिले सुर मेरा तुम्हारा : डॉक्टर्स के मिले सुर, वीडियो के माध्यम से दिया संदेश

Mile Sur Mera Tumhara: Doctors delivered Message through video
मिले सुर मेरा तुम्हारा : डॉक्टर्स के मिले सुर, वीडियो के माध्यम से दिया संदेश
मिले सुर मेरा तुम्हारा : डॉक्टर्स के मिले सुर, वीडियो के माध्यम से दिया संदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इन दिनो कोरोना वॉरियर्स के रूप में डॉक्टर्स की भूमिका अहम है। वो खुद पर खतरा मोल लेकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे है। वहीं कुछ डॉक्टर्स गीत-संगीत के द्वारा जनता को मोटीवेट कर रहे है। शहर के इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रूग्णालय (मेयो) के 1967 से लेकर 2010 बैच तक के डॉक्टरो ने एक वीडियो तैयार किया है। जिसमें “मिले सुर मेरा तुम्हारा” गाना है। डॉक्टरो ने वीडियो के बीच-बीच में लॉकडाउन के नियमो का पालन करने का संदेश भी दिया है। डॉ आनंद पांगरकर ने बताया कि मेयो के म्यूजिक प्रेमी डॉक्टर्स ने कोरोना के संदेश को लेकर वीडियो तैयार किया है। इनमें कई डॉक्टर्स विदेश में भी रहते है। सभी ने गाने की थोड़ी-थोड़ी लाइन्स गाई है। फिर उनकी क्लिप को इकट्‌ठा तैयार कर वीडियो तैयार किया है। डॉ पांगरकर ने बताया कि “मिले सुर मेरा तुम्हारा” को चुनने का कारण है कि इस गाने को सुनते ही एनर्जी और पॉजिटिवीटी आ जाती है। इसलिए सभी ने इस गाने के चयन पर हामी भरी।

Created On :   12 May 2020 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story