सांची के अटके 19 करोड़ , दुग्ध विक्रेताओं का भुगतान अटका

milk vendors of sanchi have to suffer due to the stutter of payment
सांची के अटके 19 करोड़ , दुग्ध विक्रेताओं का भुगतान अटका
सांची के अटके 19 करोड़ , दुग्ध विक्रेताओं का भुगतान अटका

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । सांची दुग्ध संयंत्र के लगभग 19 करोड़ रुपए का भुगतान अटका होने का खामियाजा जिले के दुग्ध विके्रताओं को भुगतना पड़ रहा है। विगत डेढ़ माह से सांची ने छिंदवाड़ा के दुग्ध विक्रेताओं को उनके दूध का दाम नहीं चुकाया है। वहीं विगत पंद्रह दिनों में दो बार दो-दो दिनों तक दुग्ध उत्पादकों से दूध खरीदी भी रोकी गई है। जिससे दुग्ध उत्पादक आर्थिक परेशानियों का सामना करने विवश हैं। छिंदवाड़ा जिले की तरह ही प्रदेश के अन्य 17 जिलों में ऐसी स्थिति बनी हुई है।  खजरी स्थित सांची दुग्ध संयंत्र में प्रतिदिन लगभग 12 से 13 हजार लीटर संकलित होता है। जिसे दूध पाउडर और दूध से संबंधित अन्य उत्पाद बनाने अन्य संयंत्रों में सप्लाई की जाती है।
सांची के दूध पाउडर की पूरी सप्लाई सरकारी आदेश पर आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में होती है। वहीं सांची  द्वारा अन्य सेक्टरों में हुई मक्खन/घी सप्लाई का भुगतान भी अटका हुआ है। खजरी संयंत्र को सांची दूध पाउडर का 9 करोड़ रुपए और मक्खन का 10 करोड़ रुपए भुगतान रूका हुआ है, जिससे सांची ने विगत 5 नवम्बर से दुग्ध उत्पादकों को उनके दाम का भुगतान नहीं किया।
ग्वालियर-इंदौर में रुकी दूध सप्लाई
छिंदवाड़ा से दूध की सप्लाई के लिए 15 हजार लीटर क्षमता वाले 6 टैंकर का उपयोग होता है। ग्वालियर और इंदौर में डिमांड से अधिक दूध पहुंचने से छिंदवाड़ा के दूध टैंकर खाली होने में तीन-चार दिन का समय लग रहा है। जिससे छिंदवाड़ा संयंत्र में क्षमता से अधिक दुग्ध संकलित रखना और टैंकर नहीं होने से सप्लाई करना मुकिश्ल हो रहा है।
जिले में एक लाख लीटर से अधिक दुग्ध उत्पादन
छिंदवाड़ा में लगभग एक लाख लीटर दुग्ध उत्पादन हो रहा है। जो पांच संग्रहण केन्द्रों के अलावा महाराष्ट्र सप्लाई भी हो रहा है। दुग्ध उत्पादन के मामले में छिंदवाड़ा और बालाघाट लगभग बराबरी पर हैं। दूध पाउडर बनाने मप्र के तीन जिलों ग्वालियर और इंदौर में 1-1 और देवास में दो संयंत्र स्थापित हैं। प्रदेश में उत्पादित दूध से पाउडर बनाने उन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाने अथवा नए संयंत्र स्थापित करने की आवश्यकता है।
इनका कहना है...
सांची का बकाया भुगतान प्राप्त कर दूग्ध उत्पादकों को उनका भुगतान कराने लगातार जबलपुर कार्यालय से संपर्क बनाए रखा गया है। संभवत: दो-तीन दिनों में भुगतान हो जाएगा।
- एसके द्विवेदी, प्रभारी इंचार्ज, खजरी संयंत्र

 

Created On :   19 Dec 2017 1:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story