- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- न्यूयार्क जाने से पहले ही गायब हुआ...
न्यूयार्क जाने से पहले ही गायब हुआ लाखों का अल्युमीनियम, कंटेनर में मिला रेत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। न्यूयार्क जाने से पहले ही लाखों का अल्युमीनियम पार कर दिया गया। अल्युमीनियम की जगह रेत से भरा कंटेनर न्यूयार्क भेजे जाने की साजिश का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। कंटेनर में अल्युमीनियम की जगह रेत भर दिया गया। पुलिस यह मानकर चल रही है कि यह साजिश कंटेनर चालक ने ही रची थी। इस घटना में न्यूयार्क जाने के पहले ही लाखों रुपए का अल्युमीनियम गायब हो गया है। अजनी थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में और भी लोग शामिल होने का अंदेशा पुलिस को है।
पूरा मामला इस प्रकार है
जानकारी के अनुसार नागपुर जिला के मौदा में हेडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। इस कंपनी को आई.एफ.सी.इंटरनेशनल फेस कार्पोरेशन 77 एवरग्रीन एवेन्यू ब्रकुलिन न्यूयार्क में अल्युमीनियम निर्यात करने का ठेका मिला हुआ है। 14 दिसंबर 2018 की रात करीब दस बजे के दौरान ट्रेलर (क्रमांक एच.आर.55 पी 3833) में ओसीएल कंपनी के कंटेनर (क्रमांक ओएलयु 0769543) में 15698 किलोग्राम अल्युमीनियम भेजा गया। लकड़ी के 21 बॉक्स में पूरे माल को फिट गया था। माल ज्यादा होने से प्रति बॉक्स 750 किलोग्राम अल्युमीनियम रखा गया था। दूसरे दिन कंटेनर नरेंद्र नगर स्थित भारती कंटेनर कार्पेारेशन पहुंचा। यहां से कंटेनर न्यूयार्क जाने वाला था। लिहाजा नरेंद्र नगर स्थित डिपो में कंटेनर पहुंचते ही माल की पड़ताल की गई। माल देखकर कंटेनर डिपो के कर्मचारी और अधिकारियों के होश उड़ गए। कंटेनर में लकड़ी के बॉक्स में अल्युमीनियम की जगह रेत भरी हुई थी।
और भी लोग हो सकते हैं शामिल
साफ था कि बीच रास्ते में ही यह करतूत की गई। कंटेनर चालक सर्वती कुमार पांडे है। कुल माल 46 लाख 82 हजार 287 रुपए का था। प्रकरण को जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे और भी लोगों की लिप्तता की आशंका है। सहायक निरीक्षक अहिरकर मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस बॉक्स में अल्युमीनियम था, उसमें रेत भरी हुई थी।
Created On :   24 Dec 2018 11:07 AM IST