जुर्माने के लाखों वसूले, 11 निरीक्षकों ने रेल खाते में जमा नहीं कराई रकम - सीनियर डीसीएम ने जारी किया नोटिस

Millions of fines recovered, 11 inspectors did not deposit money in railway account - notice issued
जुर्माने के लाखों वसूले, 11 निरीक्षकों ने रेल खाते में जमा नहीं कराई रकम - सीनियर डीसीएम ने जारी किया नोटिस
जुर्माने के लाखों वसूले, 11 निरीक्षकों ने रेल खाते में जमा नहीं कराई रकम - सीनियर डीसीएम ने जारी किया नोटिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जल्द से जल्द लाखों रुपए की डेबिट राशि को जमा करो, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ इस तरह का आदेश सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने जबलपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत 11 टिकट निरीक्षकों के नाम जारी किया है। जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के पहले ट्रेनों में अनियमित यात्रियों से लाखों रुपए की जुर्माना राशि टिकट निरीक्षकों ने वसूली थी, लेकिन छह महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी इस राशि को जमा नहीं किया गया। जब लेखा विभाग द्वारा रिकॉर्ड को दुरुस्त किया गया तो उसमें ऐसे 11 टिकट निरीक्षकों के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने अभी तक यात्रियों से वसूली राशि जमा नहीं की है। बताया जा रहा है कि लेखा विभाग ने हाल ही में दस्तावेजों की जाँच पूरी की है, जिसमें 11 निरीक्षकों के नाम पर कुल 3 लाख 99 हजार 225 रुपए बकाया निकला है। लेखा विभाग द्वारा जारी की गई सूची में निरीक्षक एसएस मिश्रा के नाम सबसे अधिक डेबिट राशि 2 लाख 58 हजार 990 रुपए बकाया है। वहीं बुलंद यादव पर 82730 रुपए, राजेन्द्र कुमार पर 33175 रुपए, अनिल वानखेड़े पर 8210 रुपए, कल्याण दास पर 4795 रुपए, राजेन्द्र सोनी पर 4220 रुपए, राहुल कुमार पर 2250 रुपए, ओम सिंह चौहान पर 2130 रुपए, विकास नंदनवार पर 1080 रुपए, कमल कुमार पर 980 और प्रदीप सिंह पर 665 रुपए बकाया हैं। लेखा विभाग की सूची के आधार पर सीनियर डीसीएम द्वारा आदेश जारी किए जाने से टिकट निरीक्षकों में हड़कम्प मच गया है।
 

Created On :   12 Oct 2020 8:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story